श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर जिलाधिकारी आशीष चौहान ने रोपे पौधे
रिपोर्ट - वीरेन्द्र नेगी
उत्तरकाशी
श्रीदेव सुमन दिवस की 76वीं पुण्यतिथि पर प्रातः 6.30 बजे स्कूली छात्र- छात्राओं के द्वारा नगर क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गयी तथा श्रीदेव सुमन के नारे लगाये गये । जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने हनुमान चौक स्थिति श्रीदेव सुमन की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए पुश्पांजलि श्रद्वा सुमन भेंट की तत्पष्चात उन्होनें जिला अधिकारी कार्यालय समक्ष भी श्रीदेव सुमन के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए अपने सम्बोधन में श्रीदेव सुमन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें उनके द्वारा किये गये कार्यों से सीख लेनी चाहिए तथा जीवन में बेहतर कार्य करने की कोशिश करनी चाहिए । श्रीदेव सुमन हमारे जीवन में प्रेरणा स्रोत है तथा उनके आर्दर्षो को अपने जीवन में अपनायें यहीं उनकी पुण्यतिथि पर उनको सच्ची श्रदाजलिं होगी । श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर जनपद तहसील स्तर व मुख्यालय के विभिन्न विभागों में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया , साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये गये ।
जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान के द्वारा कलक्ट्रेट परिसर के गन्धर्व वाटिका में फलदार अमरूद्व के पेड़ का वृक्षारोण किया गया , उजेली स्थित सुमन वाटिका में श्रीदेव सुमन साहित्य एंव कला स्मृति मंच व वन विभाग के तत्वधान में जिलाधिकारी श्री डा0 चौहान ने देवदार के वृक्ष का वृक्षारोपण किया । उन्होनें कहा कि श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण कार्यक्रम वृहद रूप से चलाये ताकि जल स्रोतों का सवंर्द्वन व संरक्षण हो सकें ।
इस मौके उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेन्द्र नेगी , आकाष जोशी , उप वन प्रभागीय अधिकारी विजय बहादुर सिंह , रविन्द्र सिंह पुन्डीर रेंजर, अध्यक्ष श्रीदेव सुमन साहित्य कला स्मृति मंच नागेन्द्र दत्त थपलियाल , प्रताप पोखरियाल , प्रताप विश्ट , शैलेन्द्र नौटियाल , उमेश बहुगुणा , सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें