टिहरी कांग्रेस ,बिन अध्यक्ष सब सून

सम्पादक - ज्योति डोभाल

टिहरी कांग्रेस बिन अध्यक्ष सब सून

टिहरी  - जग सूना सूना लागे जग सूना सूना लागे कोई ना रहे जब अपना ,जग सूना सूना लागे जग सूना सूना लागे छम से गिरे जब सपना
हम आपको कोई गाना -वाना नही सुना रहे हैं बल्कि हम आपको गाने के बोल के माध्यम से कांग्रेस की दशा बता रहे हैं ၊
ये वाला गाना तो आपने सुना ही होगा हम आपको गाने की याद इसलिए दिला रहें हैं क्योंकि ऐसा ही कुछ टिहरी कांग्रेस के साथ भी हो रहा है और टिहरी कांग्रेसी कह रहे हैं जग सूना सूना लागे
दरअसल टिहरी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूरज राणा ने लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद जब से जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है तब से कांग्रेस बिना जिलाध्यक्ष के नेतृत्व विहीन हो गई है वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद भी राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली चल रहा है वो भी तब जब पंचायत चुनाव एकदम सर पर ही हैं तो ऐसे में कांग्रेस का नेतृत्व कौन करेगा ၊
खैर अभी हम टिहरी कांग्रेस की बात कर रहे हैं टिहरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष की सीट खाली हुये काफी वक्त बीत गया है परन्तु अभी तक कोई नया नेतृत्व कांग्रेस को मिल नही पाया है ၊

पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज राणा का कहना है कि मैने अपना इस्तीफा शीर्ष नेतृत्व को दे दिया था अब प्रदेश अध्यक्ष को तय करना है कि जिलाध्यक्ष की बागडोर किसे और कब दी जाये ၊
वहीं शहर अध्यक्ष मोनू नौडियाल का कहना है कि पंचायत चुनाव सर पर हैं ऐसे में कांग्रेस कोई रिस्क नही लेगी बहुत जल्दी युवा जिलाध्यक्ष टिहरी कांग्रेस को मिलने जा रहा है ၊

पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति भट्ट का कहना है कि अभी जिलाध्यक्ष सूरज राणा का इस्तीफा प्रदेश नेतृत्व ने मंजूर नही किया है हम चाहेंगे कि वो ही जिलाध्यक्ष बने रहें फिर भी अगर किसी कारणवश ऐसा नही हो पाता है तो जो व्यक्ति सक्षम होगा जिसे सभी लोग पसंद करते हों ऐसे ब्‍यक्ति को जिलाध्यक्ष बनाया जाना चाहिये ၊
ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि प्रदेश नेतृत्व किस पर भरोसा करता है और कब तक टिहरी कांग्रेस को अपना नेतृत्व नेता मिल पाता है क्योंकि कभी भी पंचायत चुनाव का बिगुल बज सकता है ၊
Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान