टिहरी जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं को देख भड़के जिलाधिकारी वी o षनमुगम


सम्पादक - ज्योति डोभाल

नई टिहरी - जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम ने नई टिहरी के बौराड़ी स्थित जिला चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा व्यवस्थाओं को बेहतर किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने चिकत्सालय में इमरजेन्सी वार्ड, औषधि वितरण केन्द्र(फार्मेसी), स्त्री रोग विशेषज्ञ कक्ष, बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष, टीकाकरण कक्ष, प्लास्टर कक्ष, चिकत्सिालय के स्टोर रुम आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को चिकत्सालय में कई अव्यवस्थाएं देखने को मिली जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी जाहिर की गयी तथा चिकित्यालय में हिमालयन इन्स्टीट्यूट की ओर से तैनात एडमिनिस्ट्रेटर एक्जीक्यूटर प्रशस्त बिष्ट को चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को बेहतर किये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा फार्मेसी में उपलब्ध दवाईयों एवं मरीजो को वितरित की गयी दवाईयों का रिकार्ड मांगा गया किन्तु फार्मेसी में इसका रिकार्ड उपलब्ध नहीं था जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी जाहिर की गयी तथा चिकित्सालय में मानकों के अनुसार सभी आवश्यक दवाईयां रखने के साथ उपलब्ध दवाईयों एवं वितरित की गयी दवाईयों का रिकाॅर्ड रखने के निर्देश दिये।  प्लास्टर कक्ष के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को कक्ष में प्लास्टर पाउडर के किसी बर्तन में न रखे होने, डस्टविन के बहुत गन्दे होने तथा कक्ष में  अलमारी में सामान अस्त-व्यस्थ पाये जाने, इमरजेन्सी वार्ड में उपकरणों की उचित व्यवस्था एवं रखाव न होने, टीकाकरण कक्ष एवं अन्य कक्षों मे अत्यधिक शीलन पाये जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की गयी तथा व्यवस्थाओं को शीघ्र दुरुस्त किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने हिमालयन इन्स्टीट्यूट के अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजांे को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इमरजेन्सी वार्ड में सभी आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण सही अवस्था में हों तथा पुराने चिकित्सकीय उपकरण जो बार-बार खराब होने की स्थिति में हैं उनको बदलकर नये उपकरण क्रय किये जायें। उन्होंनंे कहा कि चिकत्सिालय में सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त रखी जाय।   
  बता दें कि बौराड़ी स्थित जिला चिकित्साल देहरादून के हिमालयन इन्स्टीट्यूट को पीपीपी मोड पर दिया गया है । चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया।
  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई जिलाधिकारी के साथ उपस्थित रहे।
Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान