चम्बा नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ने की स्वयं सहायता समूह के साथ बैठक
ज्योति डोभाल
भारत सरकार द्वारा नगर पालिकाओं में ऐसी महिलाएं जो बहुत अल्प आय वाली हैं और अपनी आय एवं बचत करना चाहती हैं उनके लिए सहायता समूह बनवाए गए थे ၊पालिका चंबा में भी ऐसे ही महिलाओं के 5 समूहों का गठन हुआ है , उनकी बचत के आधार पर भारत सरकार द्वारा उन्हें रिवाल्विंग फंड जारी करेगी परंतु इसके साथ साथ पालिका बोर्ड द्वारा ऐसी महिला समूह को उनकी आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से गत माह पूर्व एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किया था कि पालिका क्षेत्र की ऐसी संभव को पालिका के समय-समय पर होने वाले सर्वेक्षणों का कार्य सौंपा जाए इससे उनकी आय में वृद्धि होगी इसके लिए प्रति परिवार ₹5 तथा प्रति भवन ₹10 की दरें भी स्वीकृत की गई थी इस क्रम में आज पांचों समूह की अध्यक्ष और सचिवों को बुलाया गया था अधिशासी अधिकारी के साथ हुई मीटिंग में सभी पांचों समूहों द्वारा इस कार्य को करने की अपनी लिखित सहमति प्रदान कर दी है शासन प्रशासन द्वारा समय-समय पर पालिकाओं को सर्वेक्षण के आदेश दिए जाते हैं अब इन सर्वेक्षणों को पालिका इन समूहों से करा सकेगी और सर्वेक्षणों के आधार पर आए आंकड़ों पर इन्हें भुगतान किया जा सकेगा अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया कि हमें इन समूह की प्रत्येक दशा में बचत की आदत डालनी है और समूह स्वावलंबी बने ऐसे कार्य इन्हे समय-समय पर दिए जाएंगे ၊
Good job sir👍👍👍👍
जवाब देंहटाएं