चम्बा नगरपालिका की शानदार पहल , अब प्लास्टिक रैपर में सामान बेचने वाली कम्पनी को देना होगा हर्जाना



ज्योति डोभाल

चम्बा - स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा जो प्लास्टिक को बिल्कुल खत्म करने का अभियान चलाने का ऐलान किया गया था उस पर नगर पालिका परिषद द्वारा दो कदम आगे बढ़कर कार्य करना प्रारंभ कर दिया है पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा पालिका क्षेत्र चंबा के मार्केट में ऐसे उत्पादकों का आईडेंटिफिकेशन किया गया है जो बहुतायत में विक्रय किए जाते हैं पालिका क्षेत्र चंबा में ऐसी 12 कंपनियां चयनित हुई है जो अपने उत्पाद को इस मार्केट में पेश करते हैं विक्रय करते हैं और भारी मात्रा में प्लास्टिक यहां जमा होता है 12 कंपनियों के नाम और उनके मुख्यालय के नाम उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भेज दिए गए हैं जिला मजिस्ट्रेट को भी इसकी सूचना दी गई है
गौरतलब है कि ठोस अपशिष्ट प्लास्टिक प्रबंधन नियम  2016 में भारत सरकार द्वारा यह व्यवस्था कर दी गई है कि जो उत्पादक /ब्रांड स्वामी के उत्पादकों से जितनी ज्यादा प्लास्टिक उत्सर्जित होगा उसे अपने उत्पादित प्लास्टिक को अपने आप एकत्र करना होगा ,नहीं करने पर उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उसका लाइसेंस और उसके द्वारा जारी फ्रेंचाइजी ओं को निरस्त करेगा इस संबंध में उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष एवं शासन के प्रमुख सचिव द्वारा सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं इससे जहां उत्तराखंड में प्लास्टिक खत्म होने की कगार पर जाएगा दूसरे कंपनियों पर लगाम लग सकेगी और पालिकाओं को भी इसमें कंपनी का साथ मिलने से आसानी होगी पालिका चंबा का यह कदम और निगमों नगर पालिका और नगर पंचायतों के लिए भी इस कार्य के मार्ग खोलेगा ၊
Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान