छिदवाड़ा में स्कूली वाहन पलटने से दर्जनो छात्र - छात्रायें घायल
रामकृष्ण चंद्रवंशी
_स्कूली वाहन पलटने से दर्जनों छात्र छात्राएं घायल
_
🔹 *नियम को ताक पर रखकर संचालित हो रहे स्कूली वाहन*
♦ *स्कूल संचालकों को मोटी फीस से मतलब, सुरक्षा का नहीं है ध्यान*
🔽 *अंचल के नौसिखिया ड्राइवर कर वाहनों का संचालन*
*अमरवाड़ा-* अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा में संचालित होने वाले प्राइवेट स्कूलों में ननिहाल को लाने ले जाने के लिए लगने वाली मैजिक ऑटो स्कूली वाहन ज्यादातर कंडम हो चुके हैं ना परमिट है ना बीमा है ना फिटनेस और कोई भी ग्रामीण क्षेत्र के नौसिखिया ड्राइवरों के द्वारा वाहनों का संचालन किया जा रहा है स्कूली वाहनों में ना खिड़कियों में जाली है ना ही मैजिक में जाली लगी हुई है जान हथेली पर रखकर बच्चे स्कूल आते जाते हैं वही एक मैजिक में कम से कम 20 से 22 बच्चे बैठकर प्रतिदिन स्कूल से घर आना-जाना करते हैं लेकिन स्कूल संचालकों को सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है उनको तो अपनी मोटी फीस वसूल करना है अभी गुरुवार को अमरवाड़ा ग्रामीण अंचल बारह हीरा स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल की मैजिक वाहन स्कूली बच्चों को लेकर गांव से स्कूल जा रही थी तभी बारहढाना से बारहहीरा आते समय ड्राइवर वाहन को तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक चला रहा था और मैजिक को पलटा दिया जिससे मैजिक पर लगभग 22 बच्चे बैठे थे जिसमें से अधिकतर बच्चों को गंभीर चोट आई हैं यह मौके पर ग्रामीणों की मदद से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिस तरीके से स्कूल संचालक मोटी फीस लेते हैं उसी तरीके से बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए, ऐसा पालकों का कहना है गाड़ी पलटने से पलकों में आक्रोश व्याप्त है।
*नियम को ताक पर रखकर चल रहे स्कूल वाहन*
स्कूलों में चलने वाले वाहन नियमों को ताक पर रखकर चल रहे हैं स्कूल परमिट के नाम पर आरटीओ विभाग को जमकर चूना लगा रहे हैं और टैक्स कम करवा रहे हैं जबकि सुविधाएं कुछ भी नहीं है स्कूलों की गाड़ियों में फर्स्ट एड बॉक्स भी नहीं है कुछ वाहन तो कंडम अवस्था में स्कूलों में चल रहे हैं और स्कूली छात्रों को लाना ले जाना करते हैं ।
*स्कूली वाहन पलटने से दर्जनों स्कूली बच्चे घायल*
गुरुवार को बारहढाना से बारहहीरा जीनियस पब्लिक स्कूल की मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें दर्जनों छात्र-छात्राओं को चोटें आई हैं और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
*कलेक्टर - आरटीओ से स्कूली वाहनों की जांच करने की मांग*
कलेक्टर छिंदवाड़ा और आरटीओ से स्कूलों में चल रहे वाहनों की जांच करने की मांग और दोषियों पर कठोरात्मक कार्रवाई की मांग की जा जा रही है वाहनों पर परमिट फिटनेस टैक्स की जांच और स्कूली बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहनों पर नियमानुसार जो सुविधाएं होनी चाहिए वह नहीं है इस की जांच की मांग नगर वासियों द्वारा की जा रही है।
Team uk live
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें