जिलाधिकारी आशीष चौहान आपदाग्रस्त इलाकों में स्वयं जाकर कर रहे निरीक्षण


रिपोर्ट - वीरेन्द्र नेगी

उत्तरकाशी
जिलाधिकारी .आशीष चौहान के कुशल नेतृत्व में व अधिकारियों की मुस्तैदी में बंगाण पट्टी के दैविय आपदा से प्रभावित गांवों में हुए नुकसान के आंकलन व पुनः निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहें है। बीते रविवार को आई भीषण  प्राकृतिक आपादा से बंगाण पट्टी के कई गांवों में जान-माल का नुकसान हुआ था।

      जिलाधिकारी  चौहान आपदा घटित के पांचवें
 दिन भी स्वंय प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर तथा पुनः निर्माण कार्यो की माॅनीटरिंग कर रहें हैं। आराकोट बेस कैम्प से प्रभावित गांवों आराकोट, माकुडी, टिकोची, किराणु, चीवां, बलावट, दुचाणु,डगोली,बरनाली,गोकुल,मौंडा,जोटाड़ी,जाकटा,थापली आदि गावों में रसद सहित जरूरी सामान प्रतिदिन भेजा जा रहा तथा बेस कैंप में भी पीड़ित परिवारों को जरूरी सामान दिया जा रहा हैं। वहीं आन्तरिक पैदल मार्गो व लिंक सड़क मार्गो पर भी युद्ध स्तर पर  पुनः निर्माण कार्य किए जा रहें हैं। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को  प्रभावित गांवों के पैदल रास्तों को प्राथमिकता के तहत शीघ्र दुरूस्त करने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीण पैदल आवाजाही भी कर सके।

       जिलाधिकारी  चौहान ने बताया कि दैवीय आपदा से  1250 कृषकों के 26650 पौधे तथा 270 हेक्टर कृषि, उद्यान भूमि क्षतिग्रस्त हुयी है जिसका सत्यापन कार्य गतिमान है। माकुड़ी, कलीच, जोटड़ी, गोकुल, थुनारा, मेझणी, किरोली, दुचाणु, में पेयजल व्यवस्था सुचारू कर दी गयी है तथा जागटा, चींवा, मोल्डा, बलावट, बरनाली, कोलिया, भुटाण़ु, में 1 किमी एचडीपीई पाइप की व्यवस्था कर वैकल्पिक पेयजल बहाल कर दी है वहीं टिकोची, डगोली, में ग्राम सभा द्वारा अनुरक्षित पेयजल योजना को सुचारू कर दिया गया है दैवीय आपदा से 34 गांव की बिजली व्यवस्था बाधित हुयी थी जिसमें 19 गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी है शेष 15 गांवों में विद्युत आपूर्ति बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर चल रहा है। आपदा प्रभावित गांवों में 31 अगस्त तक बिजली बहाल कर दी जाएगी। तथा सड़क मार्ग खुलवाने का कार्य भी तेजी के साथ किए जा रहें हैं।
त्यूनी आराकोट-स्नेल- रोहडू सड़क मार्ग यातायात के लिए सुचारू किया गया है जबकि आंतरिक सड़क मार्ग आराकोट- चींवा मोटर मार्ग का पुनः निर्माण कार्य में पर्याप्त पाॅकलैंड व जेसीबी मशीन लगी हुई है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क आराकोट चिंवा मोटर मार्ग के मालना में पुनःसड़क मार्ग निर्माण कार्यो का स्थालीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क मार्ग के पुनः निर्माण कार्य तेजी से कराना सुनिश्चित करें। ताकि जल्दी से जल्दी यातायात बहाल किया जा सके।
 

    इस दौरान पुलिस अधीक्षक पंकज भटृ, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य,उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य, परियोजना अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल मटूड़ा , मुख्य कृषि अधिकारी महिधर सिंह तोमर  पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री , एआरटीओ चक्रपाणी मिश्र सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान