उत्तरकाशी जिलाधिकारी आशीष चौहान की देखरेख में बेस कैम्प आराकोट से सुबह से ही प्रभावित लोगों को पहुंचाई जा रही रसद सामग्री
वीरेन्द्र नेगी
आपदा का सातवा दिन
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिलाधिकारी आशीष चौहान की मौजूदगी में बेस कैम्प आराकोट से आज सुबह से ही प्रभावित गांवों के लिए चरणवद्ध रुप से मजदूरों, पीआरडी जवानों के द्वारा रसद पहुचाई जा रही है। दुचानू, मोण्डा, बरनाली, डगोली के लिए मजदूरों के द्वारा प्रति परिवार को 10 -10 किलो रसद भेजी गई। इसी तरह अन्य प्रभावित सभी गॉंवों में भी रसद भेजी जा रही है । तकरीबन 300 के करीब वन, लोनिवि, पीआरडी व स्थानीय मजदूर लगाएं गये है।
जिलाधिकारी ने कहा कि रसद सामग्री के साथ ही सड़क मार्गों व पैदल रास्तों का पुनः निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहें है। इसके लिए अलग अलग टीमें कार्य कर रही है।
इसके उपरांत जिलाधिकारी बरनाली, डगोली,मोनडा के लिए प्रस्थान किया। जहां आपदा प्रभावित लोगों से मिलेंगें तथा पुनः निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य, उप जिलाधिकारी पुरोला अनुराग आर्य,ईई लोनिवि पुरोला धीरेंद्र कुमार, ईईआरईएस विभू विश्वमित्र, लोनिवि सुरेश तोमर, परियोजना अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल मटूड़ा मौजूद थे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें