जिलाधिकारी वी०षणमुगम द्वारा कुल दो सौ तैतालीस आरक्षण सम्बन्धित शिकायतों का किया गया निस्तारण


ज्योति डोभाल






नई टिहरी/30 अगस्त 2019-  उत्तराखण्ड की ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के स्थानों और पदों का आरक्षण और आवंटन के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार 27 अगस्त को आरक्षण प्रस्तावों का अन्तिम प्रकाशन किया गया था। अन्तिम प्रकाशन के उपरान्त 27 व 28 अगस्त को आरक्षण प्रस्तावों पर आपत्तियां प्राप्त की गयी। शासन द्वारा आरक्षण प्रस्तावों पर प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण हेतु 29 व 30 अगस्त तिथियां निधारित की गयी है। 
जिलाधिकारी डाॅ वी. षणमुगम ने आरक्षण प्रस्तावों पर प्राप्त आपत्तियों का विगत दिवस देर सांय तक निस्तारण किया जिसपर विकासखण्ड जौनपुर, देवप्रयाग व कीर्तिनगर के आपत्तिकर्ताओं ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्राप्तः 10 बजे से सांय 10 बजे तक बिना ब्रेक के अपत्तियों का निस्तारण बेहतर कार्यशैली व कार्य में पारदर्शिता को दर्शाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार आपत्तियों का निस्तारण किया जा रहा है तथा प्रत्येक आपत्तिकर्ता को उनकी आपत्ति का निस्तारण कर संतुष्ट करना हमारी प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने प्रत्येक आपत्तिकर्ता को त्रिस्तरीय पंचायत के पदों के आरक्षण व आवंटन की पूरी प्रक्रिया को पावर प्वांइट प्रजन्‍टेशन के माध्यम से समझाकर उनकी अपत्तियों का निस्तारण किया। आरक्षण प्रस्तावों पर कुल 243 आपत्तियां प्राप्त हुई। जिसमें से 182 ग्रामपंचायत, 31 जिला पंचायत तथा 30 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के आरक्षण व आवंटन से सम्बन्धित थी। अधिकतर प्राप्त आपत्तियों का विगत दिवस देर सांय तक निस्तारण कर दिया गया था। शेष 15 शिकायतों का निस्तारण आज किया गया है। 

इस अवसर पर जिला पंचायतराज अधिकारी रणवीर असवाल ने बताया कि आरक्षण प्रस्तावों पर प्राप्त सभी आपत्तियों का निस्तारण किया गया है, निस्तारण के उपरान्त आरक्षण प्रस्तावों का अन्तिम प्रकाशन 31 अगस्त को किया जायेगा। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, जिला विकास अधिकारी आनन्द सिंह भाकुनी, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान सतीश चन्द नौटियाल, सहायक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी धारा सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान