जिलाधिकारी डॉ०वी०षणमुगम द्वारा एनएच - 58 एवं एनएच - 94 के चौड़ीकरण कार्यों की समीक्षा की गई


ज्योति डोभाल



नई टिहरी 24 अगस्त 2019 -  जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम द्वारा कलक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय में एनएच-58 एवं एनएच-94 के चौड़ीकरण कार्यो की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी एवं तहसीलदार टिहरी को निर्देश दिये कि वे एनएच-94 के अन्तर्गत किमी 59 से किमी 132 तक अधिग्रहीत परिसम्पत्तियों के मुआवजे का भुगतान तीन दिन के भीतर करना सुनिश्चित करें। वहीं उन्होने विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि एनएच-94 के लिए अधिग्रहीत सरकारी भूमि पर बने भवनों का नयी गाईड लाईन के अनुसार मुआवजा निर्धारित किये जाने हेतु तत्काल ही समिति का गठन किया जाय ताकि मुआवजे का आंकलन शीघ्र किया जा सके। उन्होने विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देश दिये कि एनएच-94 के अन्तर्गत किमी 28 से 59 तक जड़धारगांव के लोगों को उनकी परिसम्पत्ति के मुआवजे का भुगतान कर दिया जाय तथा उन्हे समझाया जाय कि सर्किल रेट सम्बन्धी समस्या का निदान शासन स्तर पर सम्भव है इस हेतु पत्रावली शासन को पे्रषित कर दी जायेगी। जिलाधिकारी ने एनएच-94 में अधिग्रहित हो रहे साबली गांव के विद्यालय भवन के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) के अनुरोध पर 30 सितम्बर तक रोकने के निर्देश कमान अधिकारी बीआरओ को दिये।  
     बैठक में डीएफओ कोकोरोशे, प्रभारी विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी रजा अब्बास, कमान अधिकारी बीआरओ यश श्रीवास्तव, ईई एनएच-58 मनोज बिष्ट, ईई विधुत राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।  

    वहीं जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम की पहल पर बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत 26 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे कलक्ट्रेट कार्यालय से बौराड़ी स्टेडियम तक सरकारी कार्यालयों में कार्यरत महिलाओं एवं स्कूली छात्राओं की स्कूटी रैली का आयोजन किया जायेगा। जिसे जिलाधिकारी द्वारा हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया जायेगा।


   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान