सारी दुनिया पानी पानी लम्बगांव बिन पानी


रिपोर्टः केशव रावत


सारी दुनिया पानी पानी लम्बगांव बिन पानी

जी हां हम बात कर रहे हैं प्रतापनगर के केंद्र बिंदु लंबागांव बाजार का जहां इस समय पूरी दुनिया पानी पानी हो रखी है लोगों के घर मकान खेत खलियान स्वयं लोग भी पानी से बह रहे हैं वहीं आज लम्बगांव बाजार  पीने के पानी को तरस रहा है । यह एक बड़ी विडंबना है और कहीं ना कहीं जल संस्थान के कार्य प्रणाली पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है कि वह इस बरसात के मौसम में भी लोगों को पानी मुहैया कराने में असमर्थ दिख रहा है । और नगर पंचायत को अपने टैंकर से लोगों को पानी वितरित करना पड़ रहा है वह भी चंद लोगों तक वह पानी पहुंच पा रहा हैं  एक ओर  जब दुनिया पानी के इस तांडव से त्राहि त्राहि  कर रही है वहीं लमगांव बाजार पानी के लिए त्राहि त्राहि ।
दो स्रोतों  से पूर्व से ही लम्बगांव बाजार को पानी सप्लाई किया जा रहा है और उसके बाद अब 2 महीने से प्रताप नगर पंपिंग योजना का का पानी भी इस पर जोड़ दिया गया है लेकिन जल संस्थान के जेई का कहना है कि लाइन तो जुडी लेकिन दो बार पानी का ट्रायल करने के बाद पानी यहां तक नहीं पहुंच पा रहा है । यह सीधे-सीधे जल निगम की नाकामी को साबित करता है कि उन्होंने लाइन तो बिछा दी लेकिन पानी नहीं पहुंच पा रहा है वही जल संस्थान भी कहीं ना कहीं इसके लिए जिम्मेदार है कि वह एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी जो आपदा से लाईन छतिग्रस्त थी उन लाइनों को ठीक करने में उसे इतना लंबा समय लग गया है जबकि  इतनी बड़ी क्षति भी नहीं हो रखी है कि उसमें इतना समय लगे लेकिन कहीं ना कहीं जल संस्थान के नाकारा पन को उजागर करता है कि जिस काम को 1 दिन में हो जाना चाहिए था उस काम के लिए जल संस्थान कई कई हफ्ते लगा रहा है उसके बाद भी पानी को सुचारू करने में असमर्थ दिख रहा है नगर पंचायत नगर वासियों को पानी उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है लेकिन उसके पास छोटा टैंकर होने से चंद लोगों को ही पानी मिल पा रहा है वह भी इतना गंदा पानी कि लोग  उसे देखते ही सिर्फ और सिर्फ अपने टॉयलेट तक उस पानी को सीमित रख रहे हैं इसके अलावा वह पानी नहाने के काबिल भी नहीं है और कुछ लोगों की मजबूरी है कि वह इस दूषित और गंदे पानी को पीने को तक भी मजबूर हैं यह एक बीमारी को दावत देने के लिए भी काफी है इस तरह वायरल बीमारियां इस सीजन में चल रही हैं उसके लिए यह पानी भी काफी हद तक कारण व जिम्मेदार हो सकता है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान