1200 क्रॉलर प्रजाति के चूजे कराये वितरित
अल्मोड़ा - विकासखंड तारीखेत में एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानीचौरी टिहरी गढ़वाल द्वारा पशुपालन विभाग से आजीविका परियोजना के अंतर्गत गठित असहाय उत्पादक समूह के सदस्यों को 1200 क्रॉलर प्रजाति के चूजे वितरित कराए गए जिसमें असहाय उत्पादक समूहों के कुल 96 परिवारों को लाभान्वित किया गया इस अवसर पर पशुपालन विभाग से पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ममता यादव एवं तकनीकी संस्था ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति से कृषि विपणन अधिकारी मनीष लोहनी आजीविका समन्वयक चंपा उनियाल आजीविका सुगम करता खष्टि रौतेला ,मीना पटेलिया ,हेमा बिष्ट आदि उपस्थित रहे इस प्रकार से चूजे वितरित किए जाने का मुख्य उद्देश्य असहाय उत्पादक समूह को आत्मनिर्भर बनाकर मुर्गी पालन के कार्यों को बढ़ावा दिया जाना है! तकनीकी संस्था द्वारा समय-समय पर पशुपालन विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों से भी सामंजस्य स्थापित कर विभागों द्वारा जनहित हेतु कल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन किया जाता रहता है जिससे परियोजना से जुड़े लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके!
Team uk live
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें