उत्तरकाशी में 08 व 09 अक्टूबर को होने वाले सेब महोत्सव में इस बार फोटो गैलरी रहेगी आकर्षण का केन्द्र : आशीष चौहान

वीरेन्द्र नेगी (उत्तरकाशी )
उत्तरकाशी


आगामी 8 व 9 अक्टूबर को आयोजित होने वाले सेब महोत्सव तैयारी बैठक लेते हुए जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने कहा कि विगत वर्ष की भांती इस बार सेब महोत्सव भव्य व जोरदार ढंग से मनाया जाएगा। सेब महोत्सव के साथ ही पर्यटकों के लिए इस बार फोटो गैलरी आकर्षण  का केन्द्र रहेगी। *सेब महोत्सव को टूरिज्म के साथ जोड़ते हुए पर्यटकों को लामा टिकरी (हार्षिल)की ट्रेंकिंग भी कराई जाएगी।* इस हेतु जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी व दायित्वों सक्रियता के साथ निर्वहन करना सुनिश्चित करें। ताकि सेब महोत्सव को भव्य रूप दिया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि सेब महोत्सव में विभिन्न प्रजाति के सेब की प्रर्दशनी लगाई जाएगी। स्थानीय वागवानों को सेब के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया कराने हेतु सेब विषेशज्ञों व वैज्ञानिकों के द्वारा आधुनिक तकनीकि के बारे में बारीकी से जानकारी दी जाएगी। ताकि जनपद के प्रगतिशील किसान व वागवान काश्तकारी में नई आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए अपनी आर्थिकी और मजबूत कर सके। इसके साथ ही पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति से रूबरू कराने हेतु पारम्परिक परिधानों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। ताकि बाहरी पर्यटक हमारी संस्कृति से भी विज्ञ हो सके।
जिलाधिकारी ने सेब महोत्सव के सफल सम्पादन हेतु नोडल व विभागीय अधिकारियों को त्रूटिरहित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय को कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। ताकि सेब महोत्सव की तैयारियों के संबंध में समस्त जानकारी मुहैया हो सके। 

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार,मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, प्रभारी कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी,जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री ,अग्रणी बैंक अधिकारी बीएस तोमर, शाकभाजी  वृजराज सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ၊

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान