जिलाधिकारी आशीष चौहान ने की नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा बैठक

वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी
उत्तरकाशी
नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी आशीष चौहान ने गंगा समिति की बैठक ली। उन्होंने स्वच्छता के प्रति जोर देते हुए कहा कि नगर पालिका बाड़ाहाट व चिन्यालीसौड़ में कम्पोस्ट पिट की संख्या में और बढ़ोतरी सुनिश्चित की जाए। ताकि शहर से निकलने वाले जैविक व अजैविक कूड़े का निस्तराण सही ढंग से हो सके। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बाड़ाहाट को अम्बीकापुर मॉडल के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। तथा सक्शन व कम्पेक्टर मशीन अगले तीन दिन के भीतर जैम पोर्टल पर आर्डर करने को कहा गया। जब तक दोनों उपकरण क्रय नहीं किए जाते हैं तब तक ईओ बाड़ाहाट के वेतन आहरण पर रोक लगाने तथा ईओ चिन्यालीसौड़ बैठक में नहीं आने व कम्पेक्टर मशीन नहीं लगाने पर प्रतिकूल प्रविष्टी देने के निर्देश दिए। बैठक में समिति द्वारा बताया गया कि डुण्डा में निर्मित घाट वर्षात में गंगा का जलस्तर बढ़ने से कुछ भाग क्षतिग्रस्त हुआ है जिसका पुनः निर्माण किया जाना जरूरी हैं। जिस पर जिलाधिकारी डा.श्री चौहान ने घाट के क्षति के आंकलन करने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिचाई को दिए, जिसमें उप जिलाधिकारी भी जांच अधिकारी होगें। जिलाधिकारी ने कहा कि सिचाई विभाग के द्वारा बन्दरकोट घाट का प्राकलन तैयार कर लिया गया तथा स्वीकृति हेतु शासन को भेजा गया है, ताकि यात्रा सीजन में देश विदेश के तीर्थ यात्री इस घाट का उपयोग कर सके। जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अन्तर्गत नालों की सफाई की रिर्पोट भी तलब की। कहा कि नालों की नियमित सफाई करने के साथ ही फोटो भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में गंगा विचार मंच से लोकेन्द्र विष्ट,सदस्य रावल हरीश सेमवाल, ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर,ईई सिंचाई जीपी सिलवाल, गंगा प्रदूषण ईकाई शशी राणा,रेंजर रविन्द्र पुंडीर, महाप्रबन्धक उद्योग एसएस रावत,पर्यावरण विशेषज्ञ पीएस मटूड़ा,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुरील आदि मौजूद थे।
Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान