जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० वी० षणमुगम ने की आरओ के साथ बैठक



नई टिहरी 27 सितम्बर 2019 - जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) डाॅ0 वी0 षणमुगम द्वारा गत दिवस गुरूवार को देर सांय नई टिहरी स्थित एनआईसी कक्ष में वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए नियुक्त सभी आरओ के साथ निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में चर्चा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी आरओ को निर्देश दिये कि पोलिंग बूथों पर पहुंचायी जाने वाली मतदान सामग्री का ठीक प्रकार से अवलोकन कर लें। प्रत्येक मतदान स्थल पर पर्याप्त व सही सामग्री पहुंचनी चाहिए ताकि किसी सामान के अभाव में मतदान कार्यक्रम बाधित न हो। उन्होंने चेताया कि यदि मतदान सामग्री के अभाव में मतदान प्रक्रिया बाधित हुई तो सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि पोलिंग बूथों पर पहुंचायी जाने वाली निर्वाचक नामावली का भी भलीभांति निरीक्षण कर लिया जाय ताकि प्रत्येक मतदान स्थल पर सही निर्वाचक नामावली पहुंचे। उन्होंने आरओ को सम्बन्धित क्षेत्रान्तर्गत फोर्स की तैनाती कर वाहनों की लगातार चैकिंग किये जाने के निर्देश दिये ताकि क्षेत्र में गैर कानूनी गतिविधियां न होने पाये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आरओ को निर्देश दिये कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी तिथि से एक दिन पूर्व विकासखण्ड मुख्यालय पर ही प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायं जिसमें पोलिंग पार्टी के सभी सदस्यों को उनके दायित्वों के बारें में विस्तार से जानकारी दी जाय ताकि मतदान कार्यक्रम कुशलता पूर्वक सम्पादित हो सके। जिलाधिकारी ने सभी आरओ को स्ट्राॅग रूम का विवरण तथा गणना कक्ष में लगायी जाने वाली टेबिलों की संख्या का विवरण शीघ्र उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। 
    बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, सीएमओ भागीरथी जंगपांगी, जिला विकास अधिकारी आनन्द सिंह भाकुनी, अधीक्षण अभियन्ता एनपी सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) मुकेश डिमरी, ईई सतीश चन्द्र नौटियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Team uk live

          

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान