जिलाधिकारी वी०षणमुगम ने निर्वाचन सम्बन्धी तमाम व्यवस्थाओं का लिया जायजा
नई टिहरी 20 सितम्बर 2019 - त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) डाॅ0 वी0 षणमुगम, मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई व पुलिस विभाग के एआरओ विपिन कुमार ने जनपद के विकासखण्ड मुख्यालय कीर्तिनगर पहुंचकर निर्वाचन सम्बन्धी तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग आफिसर/उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर अनुराधापाल, खण्ड विकास अधिकारी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे संयुक्त रूप से स्ट्रांग रूम हेतु चयनित कक्ष की बारीकी से निरीक्षण करें तथा स्ट्रांग रूम में सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरूस्त करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश दिये कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
वहीं विकासखण्ड देवप्रयाग के मुख्यालय हिन्डोलाखाल पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष का भी निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता व निर्वाचन में विभिन्न दायित्वों को निभा रहे संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्ट्रांग रूम से लेकर मतगणना कक्ष बैरिकेटिंग की तमाम व्यवस्थायें करना सुनिश्चित करें। उन्होने नामांकन पटल का निरीक्षण कर खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि नामांकन पत्र के साथ प्रारूप क एवं ख भी अनिवार्य रूप से सम्बन्धित व्यक्तियों को दिये जाएं।
Team uk live
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें