दून एनिमल वेलफेयर संस्था द्वारा डेंगू के मरीजो के लिए सराहनीय कदम

ज्योति डोभाल


दून एनिमल वेलफेयर संस्था द्वारा डेंगू के मरीजों के लिए सराहनीय कदम

डेंगू के मरीज़ों को बाँटे निशुल्क फ़्रूट बिस्किट गिलोय व पपीते के पत्ते

२२ सितंबर, देहरादून- दून ऐनिमल वेलफेयर संस्था ने सामाजिक लोगों के सहयोग से आज दून हॉस्पिटल में फ़्रूट गिलोय पपीते के पत्ते , कीवी एवं बिस्किट मरीज़ों को बाँटे । संस्था के सदस्य रमेश सिंह जी ने बताया की पूरा प्रदेश डेंगू की बीमारी से परेशान है ऐसे में ग़रीब लोगों को मदद देना समाज का कर्तव्य है ।संस्था कि सह सचिव संजोगिता सिंह जी ने बताया वो ख़ुद ongc में नर्स है बड़े बड़े हॉस्पिटल में भी डेंगू के मरीज़ों की लाइन लगी है लेकिन ग़रीब ओर जरूरतमंद लोगों की मदद करने से मन को शांति मिलती है ।


संस्था के संस्थापक आशु अरोरा ने कहा जरूरतमंदो की मदद करना ही श्राद है इस समाज में सब अपने ही परिवार के लोग है सामाजिक लोगों का एक जुट होकर चलना यही हमारे देश की परम्परा है ।इस मौके पर छोटी सी दुनिया के विजय राज , आशु अरोरा ,मिली अरोरा ,रजविंदर कौर ,भूपेन्दर चौधरी ,विवेक शर्मा ,राहुल ,संजोगिता सिंह ,श्री मती मंडल ,श्री मती विध्या ,अनु सेनी ,जसलीन कौर ,अरविंद ,नेहा जसवान,रमेश सिंह ,सचिन राणा,मुकेश शर्मा ,नवनीत शेठी ,नरेश गर्ग अंकित मंडल आदि लोग उपस्थित रहे।
Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान