नकली भारतीय करेन्सी समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार
*थाना क्लेमेन्टाउन जनपद देहारादून
*02 अभियुक्त नकली भारतीय करेंसी 649000/- रूपये, 02 लैपटॉप, एक प्रिंटर, 04 कार्टेज प्रिटिगं, 16 पेज(नकली नोट छापने हेतु) व एक पिस्टल मय 04 जिन्दा कारतूस, एक बुलेट मोटर साईकल के साथ गिरफ्तार*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के द्वारा अवैध शराब की तस्करी, सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम, नशे के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर/श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष क्लेमेन्टाउन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तथा गठित टीम द्वारा थानाक्षेत्र में चैकिग अभियान चलाया गया जिसके क्रम में दिनांक 17-09-2019 को पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति,वाहन चैकिग, में मामूर होते हुए झील तिराह टर्नर से थाना क्षेत्र में गस्त करते-करते पोस्ट ऑफिस रोड़ तिराह के पास चैकिंग करने लगे तो कुछ देर बाद मुखबिर खास द्वारा सूचना दी कि कुछ ही देर में एक बुलेट मोटर साईकिल सिल्वर कलर में दो लड़के नकली भारतीय कैरेन्सी लेकर आ रहे हैं जो नकली भारतीय कैरेन्सी का व्यापार करते हैं। सूचना पर विश्वास कर सहारनपुर रोड़ की तरफ से आने वाले वाहनो की चैकिग करने लगे तो कुछ देर बाद एक मोटर साईकिल बुलेट रॉयल enfieild कम्पनी सिल्वर कलर वाहन स0-HR51BW-7162 पुलिस को देखकर मुडने लगा तो पुलिस द्वारा संदिग्ध होने पर घेर- घोट कर पकड लिया गया जिन व्यक्तियों का नाम पता पुछने एवं जामा तलाशी लेने पर राजेश गौतम पुत्र कालीचरण निवासी डी.540 हर्ष विहार थाना हर्ष विहार पूर्वी दिल्ली उम्र-32 वर्ष हाल निवास म.नं.-G4 बिल्डिंग न0-B-83 OLF कालोनी गाजियाबाद थाना साहिबाबाद उ0प्र0 के कन्धे से लटका पीटू बैग को खोलकर देखा तो पीटू की चैन खोली ही पीटू के अन्दर 02 लेपटॉप, जिसमें एक DELL कम्पनी सिल्वर कलर CNOKOK12617502803 लिखा है दुसरा लेपटॉप HP कम्पनी सिल्वर काला कलर न0 980052005080846 लिखा है और बेग(पीटू) के अन्दर 2000 हजार के नोट की अलग अलग सीरियल नंबर के कुल 259 नोट 518000/ रुपये एव दाहिने सुढढे के अन्दर से पिस्टल एवं 04 कारतूस बरामद हुए दुसरे व्यक्ति विक्रान्त चौहान पुत्र स्वर्गीय सतीश निवासी गोल मार्केट थाना कोतवाली हापुड़ जिला हापुड़ उ0प्र0 उम्र-30 वर्ष हाल सन्त विहार नियर GMS रोड़ इजीनियरिंग इक्लेव थाना बसन्त विहार जनपद देहरादून को चैक करने पर बैग के अन्दर काले रंग की प्रिंटर मशीन, 04 प्रिन्टिग कार्टेज , एंव 16 पेज (नकली नोट छापने हेतु) ,500 रुपये नोट के अलग-अलग सिरियल नम्बर के कुल 262 नोट रूपये 131000/- बरामद हुए दोनो अभियुक्त राजेश गौतम व विक्रांत चौहान बरामदा भारतीय नकली कैरेन्सी के बारे मे पूछा तो दोनो ने बताया कि हम लोग यह नकली कैरेन्सी आज अपने एक और साथी जिसका नाम संजय शर्मा पुत्र रमेशचन्द शर्मा R/O 105/9 मगलेलपुरी रुड़की हरिद्वार को देने जा रहे थे क्योंकि हम तीनो खुद नकली भारतीय कैरेन्सी को छापकर उन नकली नोटो का व्यापार करते हैं लेकिन साहब आज हमारा साथी संजय शर्मा के बैटे का एक्सीडेन्ट होने के कारण वह बेटे को लेकर चडीगढ़ गया है। जिस कारण हम दोनो देहरादून में नकली नोटो को चलाने हेतु आये थे।
*नाम पता अभयुक्तगण*
1- राजेश गौतम पुत्र कालीचरण निवासी डी.540 हर्ष विहार थाना हर्ष विहार पूर्वी दिल्ली उम्र-32 वर्ष हाल निवास म.नं.-G4 बिल्डिंग न0-B-83 OLF कालोनी गाजियाबाद थाना साहिबाबाद उ0प्र0
2- विक्रान्त चौहान पुत्र स्वर्गीय सतीश निवासी गोल मार्केट थाना कोतवाली हापुड़ जिला हापुड़ उ0प्र0 उम्र-30 वर्ष हाल सन्त विहार नियर GMS रोड़ इजीनियरिंग इक्लेव थाना बसन्त विहार जनपद देहरादून
*फरार अभियुक्त*
1- संजय शर्मा पुत्र रमेशचन्द शर्मा R/O 105/9 मकतूलपुरी रुड़की हरिद्वार
*पूछताछ का विवरण*
पूछताछ मे अभियुक्तगणो द्वारा बताया कि वह काफी लम्बे समय से अपने साथी संजय शर्मा के साथ मिलकर नकली नोटो का धन्धा कर रहे है हम तीनो नकली नोट कभी दिल्ली मे ही किसी होटल/गेस्ट हाउस में बैठकर या फिर संजय शर्मा के घर पर बैठकर नोट छापते है उसके बाद ज्यादातर नोटो की आगे की डिलीवरी संयज शर्मा ही करता है संजय शर्मा विदेशो से रूपयो के लेनदेन का भी काम करता है तथा इससे पहले व हवाला का भी काम किया करता था करीब 02 महीने पहले सजय शर्मा इनको नेहरू प्लेश मे मिला था जहा एक लाख रूपये नकली नोटो को इनसे ले गया था तथा अभी डेड माह पहले एक लाख 25 हजार रूपये के नकली नोट भी ले गया था दोनो ने बताया कि ये लोग अभी तक मार्केट में करीब 10 से 12 लाख रूपये चला चुके है, दोनो अभियक्तो की मुलाकात गाजियाबाद जेल मे हुई थी जेल मे रहकर ही हमने यह नकली नोटो का धन्धा करने की योजना बनायी। हम लोग एक दिन में 20 से 25 हजार रुपए नकली प्रिंट करते हैं जिस कागज से हम नकली नोट बनाते हैं वह 65 ग्राम क्रीम कलर का पेपर होता है हम एक पेपर में दो नोट बन पाते हैं नोट छापने के लिए जिस प्रिंटर का इस्तेमाल किया जा गया उसमें नोट रखकर असली नोट के जैसा रंग के मिलान से हमें कई दिन लग गए शुरू शुरू में नोटों की मैचिंग सही नहीं हो रही थी किंतु लगातार कई दिनों तक छापने के बाद कलर कंबीनेशन वनों का साइज हम लोग हो सही छापने लग गए थे। वर्ष 2015 में जब राजेश गौतम ने नोएडा में लूट की थी तो पुलिस मुठभेड़ में उसके बाएं पैर में गोली लग गई थी
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त राजेश गौतम*
1-मु0अ0स0 95/2019 धारा धारा-420,468,489क,ख,ग,घ
IPC
2-मु0अ0स0 96/2019 धारा 3/25 A.ACT
3- थाना न्यू अशोक नगर, नई दिल्ली से वर्ष 2015 में लूट के मुकदमे जेल गया है
4- न्यू सेक्टर 24. नोएडा के दो लूट के मुकदमो वर्ष 2015 मे जेल जा चुका है।
5- थाना साहिबाबाद (शालीमार गार्डन) गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से धारा 307 में जेल जा चुका है।
6-थाना हर्षविहार (भोपुरा बार्डर )दिल्ली से वर्ष 2006 में मारपीट आदि के मुकदमे जेल जा चुका है।
*अभियुक्त विक्रान्त चौहान*
1-मु0अ0स0 95/2019 धारा धारा-420,468,489क,ख,ग,घ IPC
2-मु0अ0स0 96/2019 धारा 3/25 A.ACT
3- कोतवाली हापुड जनपद हापुड उत्तर प्रदेश से आर्म एक्ट एंव मारपीट के मामले मे जेल जा चुका है।
*बरांमदगी*
1- नोट 649000/- रूपये (नकली भारतीय करेन्सी)
नोट 2000*259 - 518000/
नोट 500*262 - 131000/-
2- एक पिस्टल व 04 जिन्दा कारतूस
3- एक प्रिन्टर
4- चार प्रिन्टिग कार्टेज
5- 16 पेज(नकली नोट छापने हेतु)
6- दो लैपटाँप
7- एक बुलट मोटर साइकिल
*पुलिस टीम*
1-श्री लोकजीत सिह- क्षेत्राधिकारी सदर
2- श्री नरोत्तम सिह बिष्ट- थानाध्यक्ष क्लेमेन्टाउन
3- उप निरी0 जैनेन्द्र सिह राणा
4- का0 सुशील कुमार
5- का0 सतीश कुमार
6- का0 अजय कुमार
7- का0 प्रदीप नौटियाल
Team uk live
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें