विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी वानोडे को दी बिदाई
रामकृष्ण चन्द्रवंशी
विकास खंड शिक्षा अधिकारी वानोडे को दी बिदाई
नये शिक्षा अधिकारी पात्रीकर का किया स्वागत
शासकीय हाईस्कूल रझाड़ी पिपला में संपन्न हुआ समारोह
*मोहगांव हवेली / सौंसर ;*
समिपस्थ ग्राम रझाड़ी पिपला के शासकीय हाईस्कूल में प्रिंसिपल श्रीमती ममता वंजारी की अध्यक्षता में सौंसर विकास खंड से स्थानांतरित हुए शिक्षा अधिकारी योगीराज वानोडे को बिदाई एवं नवागत शिक्षा अधिकारी राजेंद्र पात्रीकर का स्वागत किया गया.
अतिथि शिक्षा अधिकारीयों के आगमन पर उन्हें स्कूल बैंड के साथ शाला में ससम्मान लाया गया. सरस्वती पूजन के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम में संस्था प्रमुख श्रीमती वंजारी मेडम ने श्री वानोडे सर को शाल श्रीफल तथा श्री पात्रीकर सर को उपहार व श्रीफल देकर सम्मानित किया. शिक्षिका श्रीमती अलका हिवसे ने प्रास्ताविक भाषण, स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत एवं अतिथि शिक्षिका राखी पाटनकर ने प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर निवर्तमान शिक्षा अधिकारी श्री वानोडे ने रझाड़ी पिपला हाईस्कूल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि, शालेय गतिविधियों के संचालन में यह स्कूल नंबर वन पर रहने के साथ साथ बोर्ड परीक्षा में भी उत्कृष्ट परीक्षा फल देकर अपना परचम लहराया हैं. उन्होंने प्रिंसिपल वंजारी मेडम के कार्यकुशलता की जमकर तारीफ की. नवागत शिक्षा अधिकारी श्री पात्रीकर नें ग्रामीण अंचल की इस स्कुल को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया. प्रिंसिपल श्रीमती ममता वंजारी ने कवि अंदाज में श्री वानोडे सर के कार्यकाल के संस्मरण सुनाते हुए आभार व्यक्त किया तो नवागत शिक्षा अधिकारी से सहयोग की अपील की. कार्यक्रम में उपस्थित माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक एम. आर. शेख एवं मोहगांव हवेली संकुल केन्द्र से पधारे प्रविण सरोदे ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन छात्रा कु. खुशी घागरे एवं कु. काजोल हिंगवे ने तथा आभार प्रदर्शन शिक्षिका श्रीमती शीला बागडे ने किया.
रामकृष्ण चंद्रवंशी छिंदवाड़ा स्टेट हेड
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें