उत्तरकाशी के विकास भवन लदाड़ी में एकीकृतत प्रबन्ध प्रणाली को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी
विकास भवन सभागार कक्ष लदाड़ी में कोषागार विभाग की ओर से एकीकृत वित्तीय प्रबंध प्रणाली (आईएफएमएस) को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

वरिष्ठ कोषाधिकारी हिमानी स्नेही ने  विभिन्न विभागों के आरण वितरण अधिकारियों/डाटा एन्ट्री आपरेटर कार्मिकों को एकीकृत वित्तीय प्रबंध प्रणाली (आईएफएमएस) की विस्तृत जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि नई  वित्तीय  प्रबंध प्रणाली लागू होने से काम करने में आसानी हो रही है।  जिन विभागों को आईएफएमएस में वेतन भुगतान जीपीएफ,जीआईएस, पेंशन पेपर व बिल भुगतान  से संबंधित समस्या आ रही है,उस दशा में संबंधित विभाग अपनी सपोर्ट आईडी के साथ कोषागार में रिटन में देंगे।  कोषागार  से  संबंधित प्रकरणों का यथा संभव द्व निस्तारण किया जाएगा। तथा जिन समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर नहीं हो सकता है उन समस्याओं को आईएफएमएस  के जरिये डाटा सेंटर देहरादून भेजा जाएगा। इस हेतु  आहरण वितरण अधिकारियों एवं डाटा एन्ट्री आपरेटर कार्मिकों को    विस्तृत जानकारीयां गई है।

इस मौके पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी वीरेंद्र पूरी,मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, ईई लोनोवि राजेन्द्र सिंह खत्री,आरईएस विभूविश्वमित्र रावत, कोषाधिकारी पेंशन शुभम तोमर, परियोजना अधिकारी वंदना, सहित आहरण वितरण अधिकारी मौजूद थे।
Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान