उत्तरकाशी में नामांकन के लिए महिलाओं में उत्साह

वीरेन्द्र नेगी (उत्तरकाशी )

उत्तरकाशी --उत्तरकाशी में सभी 6 विकास खंडों में ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत के लिए नामांकन के लिए भारी भीड़ प्रत्याशियों की लगी हुई। महिला प्रत्याशियों में भी ग्राम पंचायत की दावेदारी के बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है।जनपद में 500से अधिक नामांकन अभी तक हो गए है। वंही डुंडा ब्लॉक में ग्राम पंचायत के लिए 100से अधिक नामांकन पिछले तीन दिन में हुए है।उत्तराखंड में महिला आरक्षण 50प्रतिशत है जिससे महिलाओ में ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है।

वंही दूसरी तरफ प्रसासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है। लगातार बैठकों का दौर जारी है।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सौहार्द पूर्ण सफल सम्पादन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आशीष चौहान ने सम्बन्धित नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुये अपने दायित्वों को बखूबी से निर्वहन करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने दायित्वों को बखूबी से निर्वाहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मतगणना केंद्रों व स्ट्रांग रूमों की सुव्यवस्थित व्यवस्था को लेकर संबंधित नोडल अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। कहा कि निर्वाचक नामावली में किसी भी दशा में कोई त्रुटि न हो। साथ ही मतदान सामग्री की जांच गहनता से करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट मतगणना स्थलों की हर गतिविधियों से निर्वाचन कन्ट्रोल रूम को अवगत करायेंगे। कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उड़न दस्ते चुनाव संबंधित गतिविधियों पर नजर बनाये रखेंगें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान