उत्तरकाशी में रामलीला का मंचन
वीरेन्द्र नेगी (उत्तरकाशी)
*भगवान आशुतोष श्रीकाशी विश्वनाथ जी की पतित पावन पुण्यदायनी नगरी सोैम्यकाशी उत्तरकाशी में आदर्श रामलीला समिति,(रजि0), उतरकाशी के* *तत्वाधान में आयोजित होने वाली अखिल कोटी ब्रहमाण्ड नायक जगतपिता जगदीश्वर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी की ऐतिहासिक और पौराणिक श्री रामलीला मंचन की 68वी पुनरावृत्ती के सप्तम दिवस के पावन शुभ अवसर पर आज की श्री लीला में प्रयाग दर्शन -भरत वापसी -राम भरत मिलाप का कारूण्यरूपमं भावविभोर मार्मिक चित्रण की शानदार प्रस्तुति से हर किसी के आँखो मे अश्रुपूर्ण धारा के अविरल प्रवाह का समावेश करने पर विवश कर दिया था*
*आज से श्रीरामलीला मंच पर प0 श्री रघुवीर नैथानी जी के सान्धिय और कुशल मार्ग निर्देशन के द्वारा माँ अम्बिका दुर्गा जी का नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि पूजा -जप-तप, पाठ और दुर्गा सप्तशती पाठ का विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया*
*प्रभु श्री राम जी के किरदार का अभिनय श्री नरेन्द्र राणा , जगत जननी माँ सीता जी -श्रीमती पूजा ढ़ोढी़, लक्ष्मण-श्री धमेंद्र रमोला, माता कौशल्या -कु0-प्रतिभा गुसॉई, माता सुमित्रा -कु0- प्रीति चमोली एवं माता कैकयी का श्रीमती वंदना चौहान जी ने सजीव चरित्र चित्रण करके बखूबी निर्वहन किया*
*इसके अलावा श्री भरत जी के किरदार का अभिनय श्री रमेश रावत, शत्रुघन जी -केशव भट्ट और मन्थरा का सजीव चरित्र चित्रण कु0-रीता रावत ने किया है*
*श्रीलीला का सफल संचालन श्री जयेंद्र सिंह पंवार जी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में हर वर्ष की भॉति इस बार भी किया जा रहा है*
*इस परम पुनीत शुभ अवसर पर श्री आदर्श रामलीला समिति के संरक्षक उमेश प्रसाद बहुगुणा जी , श्री सुभाष सोनी, अध्यक्ष श्री रमेश चौहान, महासचिव श्री भूपेश कुड़ियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अजय बडोला, श्री तस्दीक खान, कोषाध्यक्ष श्री सुमन राणा, श्री अरविंद राणा, श्री गजेंद्र मटूडा," प्रेमी" श्री राजाराम भट्ट, श्री शीशपाल सिंह रावत, श्री केशवानंद भट्ट, श्री विजय प्रकाश भट्ट श्री रूकम चन्द रमोला , श्री केशर सजवाण,, श्री ब्रह्मा नंद नौटियाल, श्री अनिल प्रकाश सेमवाल, श्री जग्गनाथ सेमवाल, श्री नौबर सिंह कठैत, श्री प्रताप सिंह रावत, श्री चंद्रमोहन सिंह पंवार, श्री इन्द्रेश कुमार उप्पल, श्री शान्ति प्रसाद भट्ट, रूप सज्जा निर्देशक श्री बिक्रम शाह, श्री देवचंद, भंडार नायक मा0 अमन शाह, श्रीमती पुष्पा बहुगुणा , श्रीमती विमला जुयाल, श्रीमती जलमा राणा, श्रीमती उर्मिला रमोला, श्रीमती मंजू सेमवाल, श्रीमती गीता पयाल, श्रीमती विजयलक्ष्मी भट्ट समेत समिति के अधिकांश पदाधिकारी ,सदस्यगण और कार्यकर्ता मौजूद थे*
*मुख्य अतिथि के रूप में आज कर्मचारी - शिक्षक संगठन के माननीय पदाधिकारीगणों और सदस्यगणों समेत महिला हरितिका समूह की सम्मानित समाज सेविकाऐँ और अन्य कई धर्मपरायण विशिष्टजन अतिथि शोभायमान हुए थे
*भगवान आशुतोष श्रीकाशी विश्वनाथ जी की पतित पावन पुण्यदायनी नगरी सोैम्यकाशी उत्तरकाशी में आदर्श रामलीला समिति,(रजि0), उतरकाशी के* *तत्वाधान में आयोजित होने वाली अखिल कोटी ब्रहमाण्ड नायक जगतपिता जगदीश्वर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी की ऐतिहासिक और पौराणिक श्री रामलीला मंचन की 68वी पुनरावृत्ती के सप्तम दिवस के पावन शुभ अवसर पर आज की श्री लीला में प्रयाग दर्शन -भरत वापसी -राम भरत मिलाप का कारूण्यरूपमं भावविभोर मार्मिक चित्रण की शानदार प्रस्तुति से हर किसी के आँखो मे अश्रुपूर्ण धारा के अविरल प्रवाह का समावेश करने पर विवश कर दिया था*
*आज से श्रीरामलीला मंच पर प0 श्री रघुवीर नैथानी जी के सान्धिय और कुशल मार्ग निर्देशन के द्वारा माँ अम्बिका दुर्गा जी का नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि पूजा -जप-तप, पाठ और दुर्गा सप्तशती पाठ का विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया*
*प्रभु श्री राम जी के किरदार का अभिनय श्री नरेन्द्र राणा , जगत जननी माँ सीता जी -श्रीमती पूजा ढ़ोढी़, लक्ष्मण-श्री धमेंद्र रमोला, माता कौशल्या -कु0-प्रतिभा गुसॉई, माता सुमित्रा -कु0- प्रीति चमोली एवं माता कैकयी का श्रीमती वंदना चौहान जी ने सजीव चरित्र चित्रण करके बखूबी निर्वहन किया*
*इसके अलावा श्री भरत जी के किरदार का अभिनय श्री रमेश रावत, शत्रुघन जी -केशव भट्ट और मन्थरा का सजीव चरित्र चित्रण कु0-रीता रावत ने किया है*
*श्रीलीला का सफल संचालन श्री जयेंद्र सिंह पंवार जी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में हर वर्ष की भॉति इस बार भी किया जा रहा है*
*इस परम पुनीत शुभ अवसर पर श्री आदर्श रामलीला समिति के संरक्षक उमेश प्रसाद बहुगुणा जी , श्री सुभाष सोनी, अध्यक्ष श्री रमेश चौहान, महासचिव श्री भूपेश कुड़ियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अजय बडोला, श्री तस्दीक खान, कोषाध्यक्ष श्री सुमन राणा, श्री अरविंद राणा, श्री गजेंद्र मटूडा," प्रेमी" श्री राजाराम भट्ट, श्री शीशपाल सिंह रावत, श्री केशवानंद भट्ट, श्री विजय प्रकाश भट्ट श्री रूकम चन्द रमोला , श्री केशर सजवाण,, श्री ब्रह्मा नंद नौटियाल, श्री अनिल प्रकाश सेमवाल, श्री जग्गनाथ सेमवाल, श्री नौबर सिंह कठैत, श्री प्रताप सिंह रावत, श्री चंद्रमोहन सिंह पंवार, श्री इन्द्रेश कुमार उप्पल, श्री शान्ति प्रसाद भट्ट, रूप सज्जा निर्देशक श्री बिक्रम शाह, श्री देवचंद, भंडार नायक मा0 अमन शाह, श्रीमती पुष्पा बहुगुणा , श्रीमती विमला जुयाल, श्रीमती जलमा राणा, श्रीमती उर्मिला रमोला, श्रीमती मंजू सेमवाल, श्रीमती गीता पयाल, श्रीमती विजयलक्ष्मी भट्ट समेत समिति के अधिकांश पदाधिकारी ,सदस्यगण और कार्यकर्ता मौजूद थे*
*मुख्य अतिथि के रूप में आज कर्मचारी - शिक्षक संगठन के माननीय पदाधिकारीगणों और सदस्यगणों समेत महिला हरितिका समूह की सम्मानित समाज सेविकाऐँ और अन्य कई धर्मपरायण विशिष्टजन अतिथि शोभायमान हुए थे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें