उत्तरकाशी पुलिस परिवार की ओर से दी गई भावभीनी विदाई


वीरेन्द्र नेगी (उत्तरकाशी)
*उ0नि0(वि0श्रे0) राजेन्द्र सिंह व कानि0 फतेह सिंह भण्डारी के सेवानिवृत के अवसर पर उत्तरकाशी पुलिस परिवार की ओर से दी गई भावभीन विदाई*


 उ0नि0 वि0 श्रे0  राजेन्द्र सिंह तथा कानि0  फतेह सिंह भण्डारी के पुलिस विभाग में अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के अवसर पर पुलिस लाईन उत्तरकाशी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के अवसर पर  पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा सेवानिवृत उ0नि0 (वि0श्रे0) राजेन्द्र सिंह व कानि0 फतेह सिंह भण्डारी को स्मृति चिन्ह,मेमेटो, शॉल व उपहार भेंट करते हुये  पुलिस परिवार की ओर से उनके सेवानिवृत जीवन के सुखद शान्तिमय एवं भविष्य में स्वस्थ जीवन एवं सुखद पारिवारिक जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गई तथा उनके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं एवं उनके कर्तव्य परायणता व ईमानदारी की सराहना की गई। उ0नि0 (वि0श्रे0) राजेन्द्र सिंह वर्ष 1982 में जनपद पौडी से भर्ती हुये तथा इस दौरान 1984 से 1987 तक जनपद चमौली एवं 1987 से 2008 तक जनपद देहरादून तथा 2008 से अब तक जनपद उत्तरकाशी में अपनी सेवाएं दी। तथा कानि0 फतेह सिंह भण्डारी वर्ष 1978 में जनपद चमोली से पुलिस विभाग मे भर्ती हुये इनके द्वारा 1978 से 1981 तक जनपद देहरादून एवं 1981 से लेकर 1983 तक सीबीआई नई दिल्ली व 1983 से 1987 तक जनपद देहरादून एवं 1987 से 1994 तक जनपद टिहरी तथा 1994 से अब तक जनपद उत्तरकाशी में अपनी सेवायें दी।


विदाई समारोह के अवसर पर  कमल सिंह पंवार, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी,  हीरालाल विजल्वांण, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन उत्तरकाशी,  प्रवीन चौधरी, प्रभारी अभिसूचना इकाई, सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान