उत्तराखण्ड कैबिनेट बैठक में लिये गये कई अहम फैसले, एकल आवास भवनों का हो सकेगा वन टाइम सेटलमेन्ट

 देहरादून। उत्तराखण्ड कैबिनेट की बैठक खत्म

शासकीय प्रवक्ता, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक कैबिनेट के फैसलों की दे रहे जानकारी

आज की बैठक में 16 मुद्दों पर हुई चर्चा, 15 पर लगी कैबिनेट की मुहर

एक विषय को अगली कैबिनेट में रखने का फैसला

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना के तहत 2668 पदों पर कम्प्यूटर आपरेटरों की वेतन वृद्धि के दौरान 8 पदों की वेतनवृद्धि रुक गई थी जिसमें बचे पदों की 5 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के वेतनवृद्धि पर कैबिनेट की लगी मुहर

भूतपूर्व मुख्यमंत्रियों के लिए सुविधाओं के मामले में 31 मार्च 2019 के बाद किसी भी भूतपूर्व मुख्यमंत्री को कोई सुविधा नहीं दी जाएगी

उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा प्रवक्ता संवर्ग सेवा में परिवर्तन पर कैबिनेट की लगी मुहर उत्तराखण्ड कैबिनेट के फैसले

देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने पर मंत्रिमंडल की मिली मंजूरी, करीब 300 करोड़ रुपए की होगी जरूरत

एकल आवास भवनों के वन टाइम सेटेलमेंट पर भी उत्तराखंड कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है। 31 दिसंबर 2019 तक पुराने रेट के तहत होगा सेटलमेंट
 उत्तराखण्ड कैबिनेट के फैसले

हरिद्वार विकास प्राधिकरण, मसूरी विधायक विकास प्राधिकरण, पौड़ी विकास प्राधिकरण और टिहरी विकास प्राधिकरण का जिलों में ओवरलैपिंग नहीं होगा जो विकास प्राधिकरण जिस जिले में आएगा उसी के तहत उसकी गिनती होगी

जल नीति पर कैबिनेट में हुई है चर्चा इसे अगली कैबिनेट के लिए रखा गया है

केंद्र की मोटर व्हीकल एक्ट के कुछ नियमों में उत्तराखंड कैबिनेट में छूट के प्रावधान पर लगाई अपनी मुहर

हेलमेट न पहनने और तीन सवारी बिठाने पर केंद्र द्वारा तय राशि पर कैबिनेट की मुहर

बिना लाइसेंस के वाहन चलाने के मामले में केंद्र सरकार के 5000 की जगह पर ढाई हजार देना होगा जुर्माना

जिसका लाइसेंस कैंसिल हो गया है उसको 10000 की जगह पर उत्तराखंड में देना होगा 5000 जुर्माना

अनाधिकृत तरीके से वाहनों के मोडिफिकेशन करने वॉल्यूम को उत्तराखंड में देना होगा 50000 का जुर्माना

ओवर स्पीड पर 2000 का लगेगा जुर्माना

वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर पहली गलती पर 1000 और दूसरी गलती पर 5000 के जुर्माने का प्रावधान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान