14 से20 नवम्बर तक बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन
उत्तरकाशी
रिपोर्ट... वीरेंद्र सिंह नेगी
आगामी 14 नवम्बर बाल दिवस के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन व चिल्ड्रन फिल्म सोसायटी भारत के सौजन्य से 14 से 20 नवम्बर तक बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन जिला कार्यालय प्रेक्षागृह में किया जा रहा है। बाल फिल्म महोत्सव जिला मुख्यालय के अलावा सभी विकास खण्ड मुख्यालयों के राजकीय इंटर कालेज में भी आयोजित होगें। जिला मुख्यालय में दिन में तीन शो व ब्लाक मुख्यालय में प्रति दिन दो शो बाल फिल्म के दिखायें जाएंगे।
जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने चिल्ड्रन फिल्म सोसायटी भारत के वितरण अधिकारी दिनेश नेगी के साथ इस संबंध में बैठक की। तथा बृहद रूप से बाल फिल्म महोत्सव आयोजित कराने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को प्रेरणादायक बाल फिल्म दिखाई जाए ताकि बच्चों का बौधिक विकास की क्षमता बढ़ सके। बाल फिल्म महोत्सव में एक कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी जिसमें बच्चों को फिल्म बनाने व स्क्रिप्ट लिखने, शॉट मूवी बनाने आदि की जानकारी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के विशेषज्ञ के द्वारा दी जाएगी। फिल्म महोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश आपदा समन्वयक को दिए गए। कहा कि प्रेक्षागृह में विद्युत की सुचारू व्यवस्था के साथ ही कूड़ेदान, शौचालय तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक में प्रभारी अधिकारी/डिप्टी कलेक्टर चतर सिंह चौहान, जिला शिक्षाधिकारी जितेन्द्र सक्सेना, आपदा समन्वयक जय पंवार,शार्दूल गुसाई सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें