जिलाधिकारी आशीष चौहान ने उधालका गांव में निर्मित मेरा गांव मेरी सड़क का किया औचक निरीक्षण
उत्तरकाशी
रिपोर्ट -virendra singh negi
जिलाधिकारी आशीष चौहान ने विकास खंड डुंडा के उधालका गांव में निर्मित मेरा गांव मेरी सड़क का बुधवार देर सांय औचक निरीक्षण।
निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण में कई खामियां पाई गई। जिलाधिकारी ने मौके पर कनिष्ठ अभियंता मनरेगा से सड़क की लंबाई व चौड़ाई नपवाई एमबी में लम्बाई 400 मीटर के सापेक्ष 315 मीटर पाई गई । तथा सड़क चौड़ाई की सीसी निर्माण साढ़े तीन से चार मीटर के सापेक्ष 3 मीटर ही पाई गई।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनोवि चिन्यालीसौड़,जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए को जांच अधिकारी नियुक्त किया है सम्बंधित दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए । सड़क सम्बंधित सभी दस्तावेज एमबी व प्राकलन आदि सील करने के निर्देश परियोजना निदेशक को दिए। जिलाधिकारी ने दोषी कनिष्ठ अभियंता और पूर्व खण्ड विकास अधिकारी के विरुद्ध दण्डत्मक कार्यवाही हेतु एवंम तथ्यात्मक रिपोर्ट हेतु समिति गठन के निर्देश दिए तथा एई डीआरडी निरीक्षणकर्ता के विरुद्ध जांच मे शिथिलता हेतु अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये
निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक आरएस रावत, खंड विकास अधिकारी डुंडा दृष्टि आनन्द मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें