ब्रेकिंग न्यूज : प्रतापनगर कंगसाली जिला पंचायत सीट रैका से पूर्व प्रत्याशी मनीषा पंवार पीडीएफ में होंगी शामिल
प्रतापनगर कंगसाली जिला पंचायत सीट रैका से पूर्व प्रत्याशी मनीषा पंवार पीडीएफ में होगी शामिल।मनीषा पंवार ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने जनता को छला है स्थानीय जन सरोकारों से इनको कोई मतलब नहीं रहा है। पीडीएफ के समय धनै जी के द्वारा टिहरी में हुये विकास की तरह ही प्रतापनगर के विकास हेतु वे पीडीएफ में शामिल हुयी हैं।मनीषा का कहना है कि आज तक ऐसे कार्य किसी ने नहीं करवाए जनता के हित में जैसे दिनेश धनै जी ने अपने कार्यकाल में किए चाहे वो आईटीआई, पॉलीटैक्निक, नर्सिंग कॉलेज, गैस एजेंसी, खेल के मैदान, टिहरी झील महोत्सव, रोजगार आदि क्षेत्रों में उन्होंने अनेकों काम किये है, जबकि प्रतापनगर में कॉलेजों में एक भी २ोजगारक बिषय भी शुरु नहीं हो पाये हैं।मनीषा पंवार मूल रूप धारकोट गांव से है और ससुराल प्रतापनगर के रैका पट्टी के कोटगा गांव में है इनके पति देश की सेवा आर्मी में कार्यरत है, हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में निर्दलीय मनीषा पंवार ने अपनी किस्मत आजमाई जिसमें उन्हें दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था कम समय में मनीषा पंवार ने जमीन से कार्य किया और अपने बल पर बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी नीलम बिष्ट को कड़ी टक्कर दी। आज देहरादून में टिहरी के पूर्व मंत्री वा लोकप्रिय विधायक दिनेश धनै से उनके आवास पर मुलाकात की और पीडीएफ में जाने का फैसला लिया, इस मौके पर मंत्री दिनेश धनै ने उनके इस फैसले का स्वागत किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें