हादसा: नैनबाग में कार हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत


टिहरी गढवाल नैनबाग क्षेत्र में कार खाई में गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की  दर्दनाक मौत!
खबर uk लाइव
 ब्यूरो चीफ बलदेव चन्द्र भट्ट
अक्तूबर 15, 2019 in टिहरी
टिहरी के जौनपुर में भीषण हादसा! कार दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत!
 सिटी डीजल कार दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत!
कैमरा पर्सन
हरीश थपलियाल।
टिहरी। नैनबाग से दुखद खबर मिल रही है, नैनबाग में स्विफ्ट कार के अनियंत्रित होकर यमुना नदी में गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गयी, पूरा परिवार अपनी स्विफ्ट कार में लाखामण्डल जा रहा था कि अचानक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर यमुना नदी में जा गिरी, जिसमें मौके पर ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गयी वही दो सदस्य घायल बताये जा रहे हैं, जिन्हें राहत व बचाव दल ने रेस्क्यू कर निकटवती अस्पताल में भर्ती करवाया है।
सूचना के मुताबिक दिल्ली यमनोत्री हाईवे में आज तड़के एक परिवार के 7 लोग देहरादून से लाखामण्डल जा रहे थे कि नैनबाग के सिलासु पुल के समीप उनकी स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क से पलटती हुई यमुना नदी के किनारे गिर गयी, हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गये, वही सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम व 108 एम्बुलेंस पहुची, जिसमें दोनों घायलों को रेस्क्यू कर निकटवती अस्पताल में पहुचाया गया, जहां से घायलों को हायर सेंन्टर रैफर कर दिया गया है।




हादसें में मृतकों व घायलों की सूची।
1- बूटाराम गौड़ पुत्र स्व0 श्री बुद्धिराम, निवासी लाखामण्डल, कालसी देहरादून (मृतक)
2- दर्शनी देवी पत्नी बाबूराम,  निवासी लाखामण्डल, कालसी देहरादून (मृतक)
3- हैप्पी गौड़ पुत्र बाबूराम,  निवासी लाखामण्डल, कालसी देहरादून (मृतक)
4- रीना पत्नी तिलकराम,  निवासी लाखामण्डल, कालसी देहरादून (मृतक)
5- शानू पुत्री तिलकराम,  निवासी लाखामण्डल, कालसी देहरादून (मृतक)
6- अंकुश गौड़ पुत्र महिमानन्द गौड़,  निवासी लाखामण्डल, कालसी देहरादून (घायल)
7- बबीता पत्नी विशम्बर,  निवासी लाखामण्डल, कालसी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान