नशा छोड़ने वाले व्यक्तियों को मिलेगा एलसीडी , मोबाईल फोन , वाटर प्योरी फायर: सुशील बहुगुणा ( अध्यक्ष राडस् )
चम्बा : नशा छोडने वाले व्यक्तिओं को मिलेगा एलसीडी मोबाईलफोन वाटर प्रयूफाइर - सुशील बहुगुणा समाज से नशा को समाप्त करने हेत कार्य कर रहे सुशील बहुगुणा ने जानकारी दी किआज करवाचौथ से जो व्यक्ति नशा छोडेगा उसको एक साल के अन्त यानी अगले करवाचौथ पर सम्मानित किया जायेगा । तथा आज करवाचौथ से नशा छोडने वाला व्यक्ति अपनी सूचना राड़स संस्था के कार्यालय में शपथ पत्र पर अपनी पत्नी व बच्चों के हस्ताक्षर से भेजेगा । जिसमें संस्था के द्वारा अगले साल करवाचौथ के मौके पर प्रशस्ति पत्र देकर उसको सम्मानित किया जायगा । साथ ही सम्मानित होने वाले सदस्यों में से लाटरी के माध्यम से 100 सदस्यों पर तीन लोगों को प्रथम को एलसीडी टीवी द्वितीय को मोबाईल फोन व तृतीय को एक वाटर प्रयूफाइर दिया जायेगा । तथा लाटरी निकलने वाले व्यक्ति का चिकित्सकीय जांच करने के बाद ही ईनाम दिया जायेगा यदि पहला व्यक्ति चिकित्सकीय दष्टि से अयोग्य होता है तो फिर तीसरे नम्बर हेतू लाटरी निकाली जायेगी व द्वितीय इनाम पाने वाले को प्रथम व तृतीय ईनाम पाने वाले को द्वितीय का ईनाम मिलेगा । सुशील बहुगुणा ने बताया कि समाज मे नशे के कारण जो दुर्घटनाएं हो रही हैं उससे आय की अपेक्षा व्यय अधिक है क्योंकि नशे के कारण व्यक्ति दिव्यांग हो जाता है ၊ नशे के कारण विधवा होने पर विधवा पेंशन देनी पड़ती है शराब के कारण मुआवजा वितरित करना पड़ता है और सबसे बड़ी बात है शराब के कारण बीमारियाँ जकड लेती है जिसके कारण जनधन कि हानि होती है । इसलिए जो लोग यह तथ्य देते हैं कि शराब के कारण राजस्व की प्राप्ति होती है वह यह तथ्य भी दें कि शराब की आय की अपेक्षा ब्यय ज्यादा है । साथ ही कल अगर इस तरह के तथ्य दिये गये तो शराबी बच्चा अपने पिता से कह सकता है कि मै जब शराब पी रहा हूँ तो तभी तो आपको वेतन मिल रहा है । इस तरह के तथ्य देना समाज के लिए घातक हो सकते हैं । इस अवसर पर संस्था की कुम्भीबाला भट्ट लक्ष्मी बहुगुणा राजवीर नेगी अंकित उनियाल अंकुर आदि उपस्थित थे ।
Team uk live
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें