राज्य आन्दोलनकारियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
पी पान्डे आन्दोलनकारी जे: सिटी मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति में तहसीलदार आशीष घिल्डियाल को ज्ञापन देते हुए राज्य आंदोलनकारी
व्युरो चीफ--बलदेव चन्द्र भट्ट
हरिद्वार दिनांक 12 अक्टूबर 2019 : हरिद्वार नमामि गंगे योजना के नाम पर केंद्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए भेजे जाने पर उसका दुरुपयोग कर धरातल पर कार्य न करने और उस पैसे को बंदरबांट कर वारे न्यारे लगाने पर अब तक नमामि गंगे योजना के नाम पर आए पैसों की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति में तहसीलदार आशीष घिल्डियाल के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रस्तुत किया और राज्य सरकार के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया इस अवसर पर हुई सभा में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नमामि गंगे योजना के नाम पर केंद्र सरकार के प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए आवंटित किया जाता है परंतु उसका उपयोग धरातल पर ना होकर उस पैसे की बंदरबांट कर ली जाती है पांडे ने कहा कि जिन स्थानों से गंगा ए निकलती हैं उन स्थानों से ऋषिकेश तक सीवरेज पंपिंग सिस्टम न होने के कारण क्षेत्र का शिविर गंगा में सीधा डाला जाता है राज्य आंदोलनकारियों को समर्थन देने पहुंचे कांग्रेश सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि अब तक जितना भी पैसा केंद्र सरकार के द्वारा उत्तराखंड सरकार को आया है और नमामि गंगे के नाम पर उसका दुरुपयोग किया गया है उसके दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए जाने चाहिए रस्तोगी ने कहा कि शीघ्र ही इस संबंध में कांग्रेस सेवादल भी बहुत बड़ा आंदोलन करने का मन बना रहा है समिति की अ चिन्हित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सतीश जैन ने कहा कि नमामि गंगे योजना की पोल उस समय खुल गई जब हरिद्वार में गंगा बंदी के दौरान हरिपुर कला से शुरू होकर सप्त ऋषि सप्त सरोवर छेत्र में गंगा नदी में घरों में आश्रम की गंदगी बह रही है और गंगा किनारे की बस्तियों की गंदगी तो हमेशा गंगा में बैठी रहती है रामदेव मौर्य एवं दिनेश धीमान ने कहा कि गंगा के बहते लोकनाथ नाला वह दुर्गा नगर के नालों का प्रचार दिल्ली तक है परंतु इस संबंध में मंत्री और अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है राजेश गुप्ता हेमराज सैनी ने कहा कि हर की पैड़ी ब्रह्म घाट नाई सोता घाट कि सफाई न होने के कारण गंदा पानी सीधा गंगा में जा रहा है समिति महिला प्रकोष्ठ की केंद्रीय अध्यक्षा सावित्री नेगी हेम सरिता पुरोहित ने कहा कि कुशा वर् त घाट रामघाट विष्णु घाट शिव बिरला घाट तक गंग नहर के कई भवनों की पाइप गंगा नेहरों में गिर रहे हैं सावित्री नेगी ने कहा कि उमा भारती ने कहा था कि अगर गंगा को प्रदूषण मुक्त नहीं बनाया गया तो मैं राजनीति से संयास ले लूंगी परंतु उन्होंने अभी तक राजनीति से सन्यास नहीं लिया और गंगा के नाम पर आज भी राजनीति कर रही हैं उन्होंने कहा कि उमा भरती अपना वादा निभाए और राजनीति से तुरंत संयास ले हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे रामदेव मौर्य सतीश जैन दिनेश धीमान राजेश गुप्ता हेमराज सैनी सावित्री नेगी सरिता पुरोहित आर एस नेगी जगमोहन सिंह नेगी मोहर सिंह राणा आदि ने महामहिम राष्ट्रपति से नमामि गंगे योजना के तहत हाय अब तक करोड़ों रुपए की सीबीआई जांच कराने की मांग की है ၊
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें