राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती
उत्तरकाशी
रिपोर्ट.. वीरेंद्र सिंह नेगी
रन फॉर युनिटि
सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाई गई
सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाई गई, जिसमें जिलाधिकारी आशीष चौहान उत्तरकाशी व पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* की उपस्थिति में उत्तरकाशी स्थित आदर्श कीर्ति इण्टर कॉलेज के परागण में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण कर सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गयी। तथा उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। इसके उपरान्त उत्तरकाशी पुलिस, आईटीबीपी, स्कूली छात्र/छात्राओं व अन्य विभाग के अधि0 /कर्म0 गणों के द्वारा रस्मी परेड का आयोजन किया गया । इसके उपरान्त जिला अधिकारी के द्वारा रन फॉर यूनिटि (एकता दौड़) को मषाल जलाकर रवाना किया गया रन फॉर यूनिटि दौड में पुलिस विभाग, आईटीबीपी, एनसीसी कैडेट, व विभिन्न स्कूल के छात्र /छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया । एकता दौड ( रन फॉर यूनिटि) कीर्ति इण्टर कॉलेज से प्रारम्भ होकर बड़ेथी से होते हुये वापस कीर्ति इण्टर कॉलेज में सम्पन्न हुई।
इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस लाईन उत्तरकाशी में उपस्थित समस्त पुलिस बल को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर उनके चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण कर सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गयी।साथ ही सभी थाना प्रभारियों के द्वारा अपने अपने थाने में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर सभी अधिकारी/कर्म0गणों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई तथा रस्मी परेड का आयोजन किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें