द ब्राइट वर्ल्ड स्कूल के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने किया प्रदूषण मुक्त दीवाली का आहवान
हरिद्वार :द ब्राइट वर्ल्ड स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने किया प्रदूषण मुक्त दिवाली का आह्वान
ब्यूरो चीफ-- बलदेव चन्द्र भट्ट
आज दिनांक 25/10 /19
शुक्रवार को द ब्राइट वर्ल्ड स्कूल ने दिवाली की पूर्व तैयारी में व्यस्त लोगों के मध्य जाकर "पटाखा मुक्त प्रदूषण मुक्त दिवाली रैली" के रूप में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने एक अनूठी पहल की। विगत वर्षों में लोगों ने किस प्रसिद्ध भारतीय त्योहार को प्रेम और सद्भाव से हटकर अपने वैभव प्रदर्शन का पर्व बना लिया है जिसमें वे हजारों रुपए के बम पटाखे देर रात तक छोड़ते रहते हैं। इनसे निकलने वाला रासायनिक जहरीला दुआ एवं कानों की क्षमता से बाहर के धमाकों का ध्वनि प्रदूषण छोटे बच्चों संवेदनशील वयस्कों और वृद्धों सबको बहुत परेशान करता है। दूसरे रूप में कह सकते हैं की लोग इस पावन पर्व पर पटाखे फोड़ने के रूप में हजारों रुपयों को क्षणभर में आग लगा देते हैं। कुछ लोग इसे धार्मिक स्वतंत्रता का रूप देने से भी नहीं चूकते। इन सभी विसंगतियों को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने ग्रामीण लोगों के बीच पटाखा एवं प्रदूषण मुक्त दिवाली की रैली निकालकर उन्हें प्रदूषण मुक्त एवं अपव्यय रहित दिवाली मनाने का संदेश दिया । विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती विद्योत्तमा बहुगुणा जी ने छात्रों का तिलक कर रैली का शुभारंभ किया ,उन्होंने कहा कि दीपावली खुशियों का त्यौहार है एक तरफ हम अपने घरों में सफाईयां करके दीपावली का आगाज करते हैं और दूसरी तरफ पटाखे फोड़ कर अपनी ही धरा को प्रदूषित करते हैं अतः हमें इको फ्रेंडली दिवाली मनानी चाहिए इसी के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए द ब्राइट वर्ल्ड स्कूल ने एंटी क्रैकर रैली का आयोजन किया, यह अनूठी रैली फेरूपुर, रानी माजरा, पदार्था, शाहपुर एवं धनपुरा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली गई ।रैली के दौरान कई लोगों से इस रैली की आवश्यकता के संबंध में बात की गई तो उन्होंने इसे तहे दिल से सराहा और वर्तमान समय की अप्रतिम आवश्यकता बताया। रैली में पटाखों में प्रयुक्त जहरीले रसायनों एवं जहरीले धुएं से होने वाली हानियों व्याधियों से भी अवगत कराया गया। इस रैली में जोश युक्त नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।रैली में प्रणव ,आर्य वीर, वीर प्रताप, अंशिका, स्नेहा, नमन, अवनी, सक्षम, अमित, वंश, दीक्षांत ,खुशी ,प्रेरणा, अनमोल, हार्दिक ,आदर्श, दिव्यांश, रचित वेदिका ,रिया ,समीर ,कृष्णा, सृष्टि, मन्नत, निशिका आदि बच्चों ने भाग लिया रैली के उपरांत बच्चों ने विद्यालय में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में भी भाग लिया एवं मनोहारी रंग बिरंगी रंगोली डिजाइन बनाएं विद्यालय की एमडी श्रीमती इंदु गुप्ता जी ने संपूर्ण विद्यालय परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और प्रतियोगिता को विजित करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कार एवं सम्मान दिया ।उन्होंने रैली के आयोजन को आज के समय की बदलती पर्यावरणीय परिस्थितियों के अनुरूप महत्वपूर्ण बताया। विद्यालय की सभी क्रियाकलापों में प्राचार्य श्रीमती विद्योत्तमा बहुगुणा जी आगे बढ़कर नेतृत्व किया और शिक्षकों विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया ।शिक्षकों में श्री सुभाष कुमार ,श्रीमती ज्योति सिंह ,आरती शर्मा ,आंचल , सुनीता, सरणजीत कौर, निशा अग्रवाल सुनीता सुनीता चमोली विदुषी शर्मा ,रचना शर्मा विजयलक्ष्मी कौशिक ,अमित शर्मा ,सोहन लाल तिवारी, शैलेंद्र नेगी ,प्रवीण ,शालू ,आनंद आदि शामिल हुए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें