उत्तरकाशी में सेवानिवृत हुये पुलिसकर्मी को पुलिस परिवार ने दी विदाई
उत्तरकाशी
रिपोर्ट.. वीरेंद्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी सेवानिवृत हुये पुलिस कर्मी को पुलिस परिवार ने दी विदाई*
आज कानि0 स0पु0 राजेन्द्र सिंह के पुलिस विभाग में अधिवर्षता की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृति के अवसर पर पुलिस लाईन ज्ञानसू, उत्तरकाशी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, द्वारा सेवानिवृत कानि0 स0पु0 राजेन्द्र सिंह को स्मृति चिन्ह, शॉल,मेमेटो,गिफ्ट व प्रशस्ति पत्र भेंट कर पुलिस परिवार की ओर से उनके सेवानिवृत जीवन के सुखद शान्तिमय एवं भविष्य में अच्छे स्वास्थ्य व सुखद पारिवारिक जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गयी तथा उनके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं एवं कर्तव्य परायणता व ईमानदारी की सराहना की गई।
राजेंद्र सिंह मूल रुप से जनपद पौड़ी गढवाल के रहने वाले हैं, तथा नवम्बर 2008 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुये और गहन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अप्रैल 2009 से इस जनपद में नियुक्त हैं। राजेन्द्र सिंह जी इससे पूर्व 1980 से 1999 तक भारतीय सेना में सेवारत रहे तथा वहां से सेवानिवृत होकर भूतपूर्व सैनिक के रुप में पुनः उत्तराखण्ड पुलिस में आरक्षी के पद पर भर्ती हुये
विदाई समारोह में कमल सिंह पंवार, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन ज्ञानसु,सहित अन्य अधिकारी/कर्म0गण मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें