राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा गोद लिये बौरगांव के निवासियो ने की बैठक


भगवान सिंह पौड़ी

पौड़ी :राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा गोद लिए बौरगांव के निवासियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बोरगांव निवासियों ने गांव के विकास और सौंदर्यीकरण  के लिए सुझाव दिए । बैठक में राज्यसभा सांसद की ओर से बोरगांव के निवासियों के साथ भाजपा युवा मोर्चा के जम्मू-कश्मीर प्रभारी विपिन कैंथोला भाजपा कोटद्वार के महामंत्री धर्मवीर गुसाई ने भाग लिया। बैठक मैं ग्रामीणों का कहना था कि गांव के संपर्क के लिए सड़क का जल्द निर्माण पूरा हो  नदी पर पुल निर्माण जल्द से जल्द किया जाए। ग्रामीणों का कहना था कि संपर्क मार्ग बनने से ग्रामीण जल्द अपने गांव वापस आएंगे और गांव के विकास के लिए सहभागिता निभाएंगे साथ ही होमस्टे को लेकर एक बड़ी बैठक जल्द बोरगांव में आयोजित की जाएगी। जिसमें देश के जाने-माने होमस्टे से जुड़े उधमी भाग लेंगे। साथ ही गांव वालों ने सिद्धबली बाबा से  अनिल बलूनी जी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की, ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी ग्रमीण अपने गांव को विकसित करने व बसाने के लिए सांसद जी के साथ मिलकर काम करने को तैयार है,सभी ग्रामीणों ने अनिल बलूनी जी का धन्यवाद भी किया कि उन्होंने बोर गांव को पुनः बसाने का निर्णय लिया। बैठक में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन कोटनाला, विपिन कोटनाला, राजीव नेगी, देवेंद्र नेगी, सुरेंद्र सिंह, मनोज कोटनाला, बबली कोटनाला,आशीष जदली आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान