बग्वाली की एक खुशी ऐसी भी
*बग्वाली की एक खुशी ऐसी भी*
जैसा कि आप सभी को अवगत है कि *श्री किंडरगार्टन एजुकेशन अकादमी थाती* बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रसर रहती है
*मार्गशीर्ष का माह बूढाकेदार* की जनता के लिए खासा-उत्साह भरा रहता है.लोग घरों की रंगाई-पोताई करते है, दुकानों में खरीददारी करते है, नये कपडे खेल खिलौनो के साथ बच्चों में बडा हर्षोल्लास रहता है,जब हमारा बचपन था तो हम में भी यही उत्साह का आनन्द छलकता था.
किन्तु ऐसे उत्साह की बागडौर में कुछ बच्चें ऐसे भी होते है जो किसी न किसी कारण से *इस माह की उत्साहित उमंग से परे निराश* रह जाते है और दिसम्बर की कडकडाती सर्दी कुछ बच्चों को मजबूर कर देती है ठण्ड मे रहने के लिए
ऐसे ही बच्चों के लिए हमारे द्वारा एक छोटी सी कोशिश *नन्ही मुस्कान (स्माइलिंग किड्स)* कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है,जिसमें बच्चों की बग्वाल की उमंग व दिसम्बर की सर्दी को देखते हुये *नये गर्म कपडों को सप्रेम भेंट* किया जाता है
*नोट*:- यदि हम चाहे तो अपनी बुरी आदतों को त्याग कर ऐसे बच्चों की मदद के लिए अपनी पॉकेट मनी से आधा भी सहयोग रूप मे देंगे तो, वो बच्चे भी मंगसीर की बग्वाल-बलिराज मेले की खुशियॉ मना पायेंगे जो दुकानों से ना ही नये कपडे खरीद सकते है और ना ही सर्दी से बच सकते है...
*जरा सोच के देखिए आओ हमसे जुडकर देखो*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें