जिला कार्यालय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पीएमएसवाईएम की बैठक सम्पन्न


Jyoti dobhal

नई टिहरी, 30 नवम्बर 2019:- देश के असंगठित कामगारों के लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (पीएम-एसवाईएम) एवं व्यापरियों व स्वरोजगारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस ट्रेडर्स) का क्रियान्वयन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज गुजरात से किया गया। पीएमएसवाईएम को प्रदेश सहित जनपद स्तर भी क्रियान्वित किया जाना है इसी के तहत योजना को जनपद स्तर पर सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने के उद्देश्य से जिला कार्यालय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें असंगठित क्षेत्रों के कामगार, व्यापारी, स्वरोजगारी एवं अधिकारी उपस्थित थे। योजना को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने के लिए 30 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक पेंशन सप्ताह के रुप में बनाया जायेगा, इस दौरान जनपद के समस्त काॅमन सर्विस सेन्टर्स (सीएससी) पर योजना से सम्बन्धित पेंशन कार्ड बनाये जायेंगे। पेंशन सप्ताह का शुभारम्भ करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद सहित विकासखण्ड एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों को योजना के क्रियान्वयन की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिये ताकि जनपद के समस्त पात्र लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल सके। पेंशन सप्ताह के शुभारम्भ अवसर पर पीएमएसवाईएम के तहत 15 लाभर्थियों के पेंशन कार्ड बनाये गये, जिनकों मुख्य विकास अधिकारी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दिनेश डोभाल एवं अन्य अधिकारियों द्वारा लाभार्थियों को उपलब्ध करवाकर पेंशन सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने योजना के क्रियान्वयन में गति प्रदान करने के लिए आगामी माह में निर्धारित बहुदेद्श्य शिविरों के रोस्टर अनुसार कैम्पों के आध्यम से पेंशन कार्ड बनानें के निर्देश दिये हैं।
बता दें कि भारत सरकार द्वारा असंगठित श्रमकार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम-2008 के अन्तर्गत ऐसे असंगठित कार्मकारों जिनकी मासिक आय 15000 रु0 से कम हो के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना संचालित की गयी है। इसी तरह खुदरा व्यापारी व स्वनियोजित व्यक्तियों एवं व्यापारियों जो आयकर दाता न हो तथा उनका वार्षिक टर्नओवर 1.5 करोड़ से कम हो के लिए लघु व्यापारी एनपीएस योजना चलायी गयी है। उक्त दोनो योजनायें 18 से 40 वर्ष के मध्य के कामगारों/व्यक्तियों/व्यापारियों हेतु स्वैच्छिक एवं अंशदायी आधार पर संचालित है। इस योजना में प्रिमियम की आधी धनराशि केन्द्र सरकार द्वारा वहन की जाती है। समस्त वृद्वावस्था/60 वर्ष की आयु के उपरान्त 3000 रु0 प्रतिमाह पेंशन राशि देय है। इन महत्वकांक्षी योजनाओं के तहत असंगठित क्षेत्र के कामगारों जिनमें घरेलू नौकरों, मनरेगा मजदूरों, एसएचजी, कृषि एवं भूमिधर मजदूरों, मिड डे मिल, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाडी कार्यकर्तियों, नगरीय असंगठित मजदूरों, भवन निर्माण मजदूरों, ठोला एवं फेरीवाले कामगारों, ईट भट्टा मजदूरों, मछवारों, एवं लघु दुकानदार आदि शामिल है को लाभान्वित किया जायेगा। प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत जनपद को वर्ष 2019-20 में 7700 का लक्ष्य मिला है जिसके तहत अबतक 2175 (28.25) प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हुई है। वहीं एनपीएस ट्रेडर्स  के तहत 2800 लाभार्थियों के पेंशन कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित है जिसकी लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है।
इस अवसर पर डीएफओ कोको रोसे, डीडीओ आनन्द सिंह भाकुनी, उपजिलाधिकारी फिंचाराम चैहान, रजा अब्बास, अजयवीर सिंह, महाप्रबंधन उद्योग महेश प्रकाश, एडी मत्स्य अल्पना हल्दिाया, जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाष भदौरिया, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दिनेश डोभाल, उपाध्यक्ष अम्बरीश पाल, व्यापारी, असंगठित क्षेत्र के कामगार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान