जिलाधिकारी आशीष चौहान का औचक निरीक्षण , वर्ल्ड बैंक (लोनिवि) के ईई ड्यूटी से मिले नदारद


 उत्तरकाशी  : वर्ल्ड बैंक (लोनिवि) के ईई ड्यूटी से नदारद मिले, डीएम आशीष चौहान का औचक निरिक्षण.
रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी

जिलाधिकारी  आशीष चौहान ने वर्ल्ड बैंक कार्यालय का आज प्रातः औचक निरीक्षण किया । जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया जिसमें अधिशासी अभियन्ता 30 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक उपार्जित अवकाश में तथा उसके उपरान्त आतिथि तक अनुपस्थित पाया गया । जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी  अभियन्ता के खिलाफ उनके उच्च अधिकारी को अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु लिखने को कहा गया । वहीं जिन अधिशासी अभियन्ता वर्ल्ड बैंक को जनपद का कार्यभार दिया गया था वो भी उस तिथि से आतिथि तक कार्यालय में नदारत पाये गये ।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में समेकित विकास के लिये वर्ल्ड बैंक के पास 16 पुलों के निर्माण कार्यों का जिम्मेदारी है , जिनके समय पर टेण्डर सहित अन्य जरूरी कार्य होने है, ऐसी स्थिति में अधिशासी अभियन्ता एंवम उनके अधीनस्थ कार्मिकों के कार्यालय में अनुपस्थित रहने पर विकास कार्यों में शिथिलता बरती गयी है जो घोर लापरवाही का घोतक है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान