गंगोत्री हाइवे पर लगेगा पोर्टेबल स्टील ब्रिज



वीरेन्द्र सिंह

उत्तरकाशी :गंगोत्री हाईवे पर गंगोरी में असी गंगा पर बने बेली ब्रिज को हटाकर इसके
स्थान पर पोर्टेबल स्टील ब्रिज लगाने की कार्रवाई शुरू हो गई है।

 नया पुल लॉंच करने के चलते अगले डेढ़ से दो माह तक इस स्थान पर असी गंगा पर बनाए
गए वैकल्पिक मार्ग से वाहनों की आवाजाही होगी।

डीएम ने बीआरओ को जल्द से जल्द उच्च गुणवत्ता के साथ यह पुल तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि वर्ष 2012 में असी गंगा में आयी बाढ़ में यहां गंगोत्री हाईवे पर बना मोटर पुल बह गया था।

इसके बाद बीआरओ ने यहां बेली ब्रिज तैयार
किया। जो वर्ष 2017 में ओवर लोड के कारण ढह गया था। इसके स्थान पर बीआरओ ने यहां पुनः नया बेली ब्रिज तैयार किया। कारण चाहे खराब गुणवत्ता रही हो
या फिर ओवर लोडिंग, यह पुल महज चार माह के भीतर ढह गया।

 इसके बाद बीआरओ
ने इस स्थान पर फिर से बेली ब्रिज तैयार किया था। जिस पर अभी तक यातायात चल रहा है। गंगोत्री धाम की यात्रा के साथ ही भारत-चीन सीमा की सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण इस पुल से निरंतर भारी वाहनों की आवाजाही होती
है।

जिसे देखते हुए यहां लंबे समय से स्थाई पक्के पुल की मांग की जा रही
है।

 जिला सभागार में आयोजित बैठक में डीएम डा.आशीष चौहान ने बताया कि गंगोरी बेली ब्रिज के स्थान पर ज्यादा भार वहन क्षमता का पोर्टेबल स्टील ब्रिज लगाया जाएगा।  पुराने ‌पुल को हटाने का कार्य शुरू
होगा। जिसके चलते पुल से वाहनों की आवाजाही बंद की जा रही है। नया
पुल तैयार होने तक यहां असी गंगा में ह्यूम पाइप डालकर तैयार किए गए
वैकल्पिक मार्ग से यातायात चलेगा।  गंगोरी में 190 फिट स्पान का 4.25 मीटर चौड़ा
पोर्टेबल स्टील ब्रिज तैयार किया जाएगा। इसकी भार वहन क्षमता 70 टन होगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान