हिन्दुओ के घटते हुये जनसंख्या अनुपात और बढ़ते हुये जातिवाद का समाधान खोजने को आयोजित होगी धर्म संसद : यति रामस्वरूपानन्द सरस्वती महाराज
ब्यूरो चीफ बलदेव चन्द्र भट्ट
स्थान - सितारगंज ऊधम सिंह नगर
हिन्दुओ के घटते हुए जनसँख्या अनुपात और बढ़ते हुए जातिवाद का समाधान खोजने के लिये आयोजित होगी धर्म संसद-यति रामस्वरुपानन्द सरस्वती महराज शिष्य यति नरसिंहानन्द सरस्वती महराज जी सिद्ध पीठ डासना देवी मंदिर व अखिल भारतीय संत समाज राष्ट्रिय संयोजक
**************************************************************
अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज के"धर्म जगाओ, अस्तित्व बचाओ" अभियान के अंतर्गत आज यति रामस्वरुपानन्द सरस्वती महराज सितारगंज आये,जहाँ उन्होंने यहाँ के प्रमुख हिंदूवादी संगठनों के साथ बैठक की और एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की आज सारे सनातन धर्मीयो के लिये गौरव का क्षण है जब लाखो बलिदानो के बाद हमे राम मंदिर मिला है।जब राम मंदिर को मुस्लमानों ने तोड़ा था तो साथ अन्य और लगभग 10 मंदीरों को इन जिहादियों ने तोड़ा था अब ये हमारी जिम्मेदारी है की भविष्य में कभी भी हमारा कोई मंदिर न तोडा जा सके।इसके लिये हमें वैचारिक रुप से उन विचारधाराओं को समाप्त करना होगा जो दूसरे धर्मों के धर्म स्थल तोड़ती हैं।यदि ऐसी विचारधाराएं रहेगी तो धरती पर रहेगी तो मानवता पर खतरा बना ही रहेगा इसीलिये आज प्रत्येक मानव का कर्तव्य है की वो ऐसी विचारधाराओं से वैचारिक संघर्ष करें और उनके फैलाव और विस्तार को रोके।आज प्रत्येक सच्चे सनातन धर्मी का कर्तव्य है की वो हर कीमत पर अपने धर्म और अस्तित्व की रक्षा के लिये स्वयं को तैयार करे ताकी कल कोई बाबर या औरंगजेब दोबारा हमारे मन्दिरो का विध्वंस न कर सके।और राममंदिर के ट्रस्ट मे मुस्लमानों को ट्रस्टी ना बनाये एेसा मा. मोदी जी व योगी जी से विन्रम निवेदन है क्योकि इन सुअरों का सम्मिलित करना महाविनाश को निमंन्त्रण देना होगा !
उन्होंने कहा की आज हिन्दू समाज की सबसे बड़ी तीन बीमारी हैं जो हिन्दू समाज को खोखला कर रही हैं।ये बीमारी हैं घटता हुआ जनसँख्या अनुपात, बढ़ता हुआ जातिवाद और हमारे बच्चों में धार्मिक संस्कारो की कमी।इस विषय में गम्भीर चिंतन करने हेतु संपूर्ण विश्व की आध्यात्मिक राजधानी हरिद्वार के अद्भुत मंदिर में भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज की अध्यक्षता में 12 और 13 जनवरी 2020 को धर्म संसद का आयोजन किया जायेगा जिसमे सनातन धर्म के सभी प्रमुख संतो और संगठनों को आमंत्रित किया जायेगा।धर्म संसद की सफलता के लिये नौ दिवसीय माँ बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने सितारगंज के सभी जागरूक हिन्दुओ से माँ बगलामुखी महायज्ञ और धर्म संसद के लिये तन,मन और धन से सहयोग करने का आह्वान किया। हिंदुओं की घटती जनसंख्या अनुपात को बढ़ते हुए जातिवाद का समाधान खोजने के लिए होगी धर्म संसद इसी कडी मे सितारगन्ज पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता आयोजित किया गया
पंडित भानु प्रकाश तिवारी शास्त्री की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित किया गया इस अवसर पर विक्रम बिष्ट कुमाऊ मंडल संगठन सचिव ,अश्वनी दीक्षित कुमाऊ मण्डल उपाध्यक्ष , विशाल नगर महासचिव ,अजय वर्मा वार्ड अध्यक्ष ,गणेश जी
वार्ड अध्यक्ष राहुल वर्मा, सुरेश देवल नगर महामंत्री ,चिराग दीपक, बबलू ,एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ၊
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें