शिवशक्ति धाम डासना में कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए जगदगुरु परमहंसाचार्य परमहंस दास जी महाराज ने किया आमरण अनशन शुरू
यूके लाइव जुनून सच दिखाने का
ब्यूरो चीफ बलदेव चन्द्र भट्ट
आज 30 नवम्बर से शिवशक्ति धाम डासना में कठोर जनसँख्या नियंत्रण कानून के लिये आमरण अनशन जगद्गुरु
परमहंसाचार्य"परमहंस दास" जी महाराज जी ने प्रारम्भ किया
आज अयोध्या से आये सनातन धर्म की अस्मिता और अस्तित्व के लिये निरंतर संघर्ष करने वाले जगद्गुरु परमहंसाचार्य"परमहंस दास" जी महाराज ने अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज के व मेरे शिष्यों के साथ ग़ाज़ियाबाद के शिव शक्ति धाम डासना मे देशहित में जल्दी से जल्दी कठोर जनसँख्या नियंत्रण कानून बनाये जाने के लिये सरकार को मजबूर किये जाने की आवश्यक्ता पर बल दिया।
महराज जी के आमरण अनशन के समर्थन मे यति रामस्वरुपानन्द सरस्वती महराज,स्वामी नित्यानन्द सरस्वती,यति सेवानन्द सरस्वती ,लाल बाबा ,ब्रजमोहन सिंह,उदयवीर तथा अन्य उपस्थित थे।
उन्होंने कहा की लाखो हिन्दुओ के बलिदान और त्याग के कारण आज हमें हमारा राममंदिर मिला है।राम मंदिर के बाद अब राष्ट्रमन्दिर निर्माण की जरूरत है।राष्ट्रमन्दिर निर्माण के लिये राष्ट्र को सुरक्षित करना बहुत जरूरी है।उसके लिये आज भारतवर्ष की सबसे बड़ी आवश्यक्ता चीन के जैसा कठोर जनसँख्या नियंत्रण कानून है।यदि जल्दी से जल्दी यह कानून नहीँ बनाया गया तो यह देश गृहयुद्ध, भुखमरी, प्रदूषण जैसी आपदाओं में गर्क होकर हमेशा के लिये नष्ट हो जायेगा।
उन्होंने कहा की संत समाज का कार्य सदैव धर्म की रक्षा के लिये बलिदान देने का होता है।आज समय की मांग है की समाज की रक्षा के लिये संत आगे आये।आज बहुत सारे राष्ट्रभक्त लोग अलग अलग संस्थाओं के माध्यम से अलग अलग तरीके से कठोर जनसँख्या नियंत्रण कानून के लिये आंदोलन कर रहे हैं।उन सभी राष्ट्रभक्तो को बल देने के लिये और सरकार को इसी शीतकालीन संसद सत्र में यह कानून बनाने के लिये विवश करने के लिये वो 30 नवम्बर 2019 से डासना के शिवशक्ति धाम में आमरण अनशन प्रारम्भ कर रहे है ।इसके बारे में उन्होंने भारतवर्ष के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर सूचित कर दिया है।
अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा की यह हम सभी के लिये गर्व की बात है की जगद्गुरु परमहंसाचार्य जी महाराज जैसे संत ने इस पवित्र उद्देश्य के शिवशक्ति धाम डासना को तपस्थली के रूप में चयनित किया है।मुझे पूर्ण विश्वास है की माँ और महादेव उनको इस महान उद्देश्य में सफलता प्रदान करेंगे।हम सभी उनके साथ है और साथ रहेंगे।
यति रामस्वरुपानन्द सरस्वती महराज शिष्य यति नरसिंहानन्द सरस्वती महराज जी
शिव शक्ति धाम डासना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें