सतपाल महाराज ने की कालीमठ में पूजा-अर्चना


भगवान सिंह पौड़ी
सतपाल महाराज जी ने की कालीमठ में पूजा अर्चना।
कालीमठ। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जी आज माँ कालीमठ के मंदिर पहुचे, कालीमठ पहुच पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जी ने माँ काली की पूजा अर्चना की, मंत्री सतपाल महाराज जी ने कहा कि उत्तराखंड में सभी भगवती, शैव व वैष्णव सर्किट को बनाने को लेकर तेज गति से कार्य चल रहा है। वही मंत्री सतपाल महाराज जी ने अधिकारियो ंको कालीमठ सड़क मार्ग को दुरस्त करने के भी निर्देश दिए।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जी करीब साढ़े 11ः45 बजे हैली से गुप्तकाशी पहुचे जहां पर बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय कपरवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया, जिसके बाद मंत्री सतपाल महाराज जी सड़क मार्ग से मां कालीमठ के प्राचीन मंदिर पहुचे, जहां मंदिर समिति के अधिकारियों व कार्यर्ताओं ने पर्यटन मंत्री का भव्य स्वागत किया, जिसके बाद सतपाल महाराज जी ने माँ काली की पूजा अर्चना की और उत्तराखण्ड़, देश व विश्व शांति व कल्याण के लिए माँ काली का आश्रीवाद लिया।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जी ने कालीमठ मंदिर के विकास कार्यो को लेकर भी मंदिर समिति के पदाधिकारियों व पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए, महाराज जी ने कालीमठ मोटरमार्ग को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि मोटरमार्ग को पूरी तरह से सही किया जाए, क्यों मां काली के विश्व प्रसिद्ध मंदिर में देश विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं उन्हें मार्ग के कारण दिक्कत न हो, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को विश्व गुरू बनाने की ओर अग्रसर हैं इसलिए वो मां काली से भारत को विश्वगुरू बनने की प्रार्थना करते हैं वही पत्रकारों से बातचीत में मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में सभी भगवती, शैव व वैष्णव सर्किट को बनाने को लेकर तेज गति से कार्य चल रहा है। जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक रिजल्ट देखने को मिलेंगे व इसे तीर्थाटन के क्षेत्र में उत्तराखंड का चहमुखी विकास होगा।
इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय कपरवान, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष वेद प्रकाश सेमवाल, जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष विनोद देवशाली, मंडल अध्यक्ष गजपाल रावत, बीजेपी नेता वेद प्रकाश जमलोकी, बुद्धि बल्लव थपलियाल, सत्येंद्र बर्तवाल, दिनेश सतकारी, अंजना रावत, आशा देवी आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान