सूचना अधिकार में मिली सूचना से चौकाने वाला खुलासा: श्रीकोट में एनसीसी अकादमी स्थापना का नही जारी हुआ जीओ
एनसीसी निदेशालय ने माना श्रीकोट में एनसीसी अकादमी स्थापना का नहीं जारी हुआ जीओ
सूचना के अधिकारी से मिले जबाव के बाद एनसीसी को लेकर नया खुलासा आया सामने
नई टिहरी : टिहरी जिले के देवप्रयाग विधानसभा के माल्दा श्रीकोट में एनसीसी एकेडमी की स्थापना को लेकर नया खुलासा सामने आया है। ऋषिकेश के एक व्यक्ति ने जब इस संबंध में एनसीसी निदेशालय ने सूचना मांगी तो विभाग ने साफ किया है कि देवप्रयाग में एनसीसी अकादमी खोलने का कोई शासनादेश नहीं हुआ है। जबकि देवप्रयाग विधानसभा के लोग पिछले तीन माह से अधिक समय से इस मामले को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
बताते चलें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में देवप्रयाग के माल्डा श्रीकोट में एनसीसी स्थापना की कार्रवाही शुरू हुई थी। आनन-फानन में सरकार ने यहां पर अकादमी शुरू करने के लिए भूमि चयन और प्रभावित परिवारों के चिन्हीकरण किया था। लेकिन मार्च 2017 में सरकार बदलते ही एनसीसी स्थापना की कार्रवाही भी ठंडे बस्ते में पड़े गई। इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एनसीसी अकादमी की स्थापना पौड़ी में शुरू करने की घोषणा कर डाली। एनसीसी की पौड़ी में घोषणा होते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ गया। जिसके बाद से पूर्व मंत्री व देवप्रयाग के पूर्व विधायक मंत्री प्रसाद नैथानी, पूर्व राजस्व मंत्री दिवाकर भट्ट सहित कई स्थानीय नेताओं ने इसे आरपार की लड़ाई करार देते हुए आंदोलन शुरू कर दिया। अब इस मामले में ऋषिकेश श्यामपुर निवासी आशीष पंवार ने तीन सितम्बर को एनसीसीस निदेशाालय देहरादून में वस्तुस्थिति जानने के लिए सूचना से अधिकार के तहत सूचना मांगी। निदेशालय के निदेशक और लोक सूचना अधिकारी कर्नल प्रशांत किशोर ने शिकायकर्ता पंवार को पत्र भेजकर जबाव दिया है कि श्रीकोट देवप्रयाग में एनसीसी अकादमी खोलने को कोई शासनादेश नहीं हुआ है। हेडक्वाटर से भी इस संबंध में जानकारी ली गई तो वहां भी कोई जीओ निर्गत न होने का जबाव मिला है। इसके अलावा सीएम घोषणा का भी अकादमी को कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ। जिसके बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि जब इस संबंध में कोई शासनादेश नहीं जारी हुआ तो मल्डा श्रीकोट में एनसीसी अकादमी शुरू कराने के लिए किस स्तर से कार्रवाही हुई जिस कारण लोगों में आक्रोश है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें