अण्डर बारह आयु वर्ग के बालक-बालिका खेल महाकुम्भ की न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय इण्टर कालेज डुण्डा की टीम प्रथम
रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी - युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में अण्डर 12 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के आयोजित खेल महाकुम्भ 2019 की न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगितायों के दूसरे दिन विकास खण्ड डुण्डा की न्याय पंचायत नाकुरी की खेलकूद प्रतियोगिता के बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय इण्टर कालेज डुण्डा की टीम विजयी रही वहीं पाइनवुड फाउण्डेशन की टीम दूसरे स्थान पर रही।
बालिका वर्ग में पाइनवुड फाउण्डेशन डुंडा की टीम ने बाजी मारी। वहीं बालक वर्ग की लम्बीकूद में सुदीप, तेजपाल एवं विपुल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग में कल्पना ने बाजी मारी वहीं समीक्षा तथा आंचल ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि विकास खण्ड पुरोला की न्याय पंचायत खड़क्यासेम की 200 मीटर बालक वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में राहुल, नवनीत, प्रियांश रावत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग में प्रेरणा रावत ने बाजी मारी वहीं कोमल एवं काजल को द्वितीय तथा तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा। 60 मीटर बालक वर्ग की दौड़ राहुल ने जीती वहीं सलामत ने द्वितीय तथा निखिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जबकि बालिका वर्ग में प्रेरणा काजल, कोमल क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रही। जबकि कबड्डी बालक वर्ग में ब्राइट लाइफ पब्लिक स्कूल पुरोला की टीम ने बाजी मारी वहीं सरस्वती शिशु मंदिर पुरोला की टीम द्वितीय स्थान पर रही। वहीं बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता भी ब्राइट लाइफ पब्लिक स्कूल पुरोला ने जीती जबकि जीनियस पब्लिक स्कूल पुरोला की टीम द्वितीय स्थान पर रही। गौर तलब है कि जनपद के 05 विकास खण्डों डुण्डा, चिन्यालीसौड़, नौगांव, पुरोला एवं विकास खण्ड मोरी की दो न्याय पंचायतों सहित कुल 27 न्याय पंचायतों में शुक्रवार को खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। जबकि विकास खण्ड भटवाड़ी 07 न्याय पंचायतों एवं विकास खण्ड मोरी दो न्याय पंचायतों में खेलकूद प्रतियोगितायें विगत 26 एवं 27 नवम्बर 2019 को सम्पन्न हो गयी थी।
इधर विकास खण्ड नौगांव की न्याय पंचायत नौगांव की खेलकूद प्रतियोगिता के 200 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ प्रियांशी रावत ने जीती वहीं अनीशा ने द्वितीय तथा स्नेहा ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं बालक वर्ग में ऋषभ कुमार ने बाजी मारी जबकि सुनेन्द्र राणा द्वितीय एवं रोहन ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालक वर्ग की 60 मीटर में अक्षय असवाल ने बाजी मारी वहीं आयुष पंवार एवं ऋषभ ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय प्राप्त किया, बालिका वर्ग की 60 मीटर दौड़ अनिशा ने जीती तथा नितिका ने द्वितीय एवं स्नेहा ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं बालक वर्ग की लम्बीकूद में भी अक्षय असवाल ने बाजी मारी। वहीं बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता राजकीय इण्टर कालेज नौगांव टीम ने जीती।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें