गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने मानधन पेंशन योजना का किया शुभारम्भ



उत्तरकाशी 
रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी 




उत्तरकाशी :असंगठित कामगारों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का जनपद स्तर पर गंगोत्री विधायक श्री गोपाल सिंह रावत ने असंगठित कामगारों को श्रमिक कार्ड देकर शुभांरभ किया।
जिला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि असंगठित कामगारों के लिए यह महत्वपूर्ण योजना हैं इस योजना का लाभ प्रत्येक गांव व प्रत्येक परिवार के सदस्य को मिलना चाहिए, इसके लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कोई भी मजदूर इस योजना से वंचित न रह सके। इस हेतु विभाग के साथ सीएससी सेंटर व महिला मंगल दल समूहों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। ताकि ज्यादा से ज्यादा मजदूर इस योजना से जुड़े व लाभान्वित हो सके।
विधायक श्री रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन देशव्यापी योजना को जनपद में बृहद एवं प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जाए। ताकि कामगारों के बुढ़ापे में ये योजना उनका सहारा बन सके। उन्होंने कहा कि जो भी महिला समूह अधिक से अधिक मजूदरों को इस योजना से जोड़ेगी उन्हें जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। विधायक श्री रावत ने इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश श्रम अधिकारी को दिए।

जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने श्रम अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन का लाभ जनपद में हर मजदूर को मिलें इस हेतु व्यापक स्तर पर कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लेबर,स्वीपर,वाहन क्लीनर,होटल, व कबाड़ी का काम करने वाले मजदूरों को भी इस योजना से जोड़ा जाय। ताकि अधिक से अधिक मजदूरों को इसका लाभ मिल सके।  

श्रम अधिकारी एसएस रांगड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन को लेकर पेंशन सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जो 30 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक चलेगा। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत मजदूरों के श्रमिक कार्ड, व पेंशन के लिए सीएसएसी सेंटर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इस योजना का लाभ पाने के लिए 18 वर्ष के उम्र वाले श्रमिक को हर माह 55 रूपये तथा 40 वर्श से अधिक उम्र वाले मजदूर को हर माह 200 रूपये जमा करने होगें। मजदूर के 60 वर्ष की उम्र होने पर उन्हें प्रत्येक माह 3 हजार पेंशन मिलेगी, जो उनके बुढ़ापे का सहारा होगी। जनपद में कुल 3800 श्रमिक पंजीकृत हैं जिसमें से 963 श्रमिक पेंशन योजना से जुड़ चुके हैं।

कार्यक्रम में नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वपाण,जिला विकास अधिकारी संजय सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य प्रमोद शुक्ला,सहित श्रमिक मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान