ये कैसी राजनीति सरकार : चौथे स्तम्भ का गला घोंटने की ही साजिश


ज्योति डोभाल संपादक

ये कैसी राजनीति सरकार : चौथे स्तम्भ की ही गला घोंटने की साजिश

देहरादून - लगता है अब उत्तराखण्ड सरकार अपनी कमियां छिपाने के लिए चौथे स्तम्भ का गला दबाना चाहती है ၊ जिस तरह से आज उत्तराखण्ड सरकार की शह पर तेज तर्रार पत्रकार और पर्वतजन के सम्पादक शिव प्रसाद सेमवाल को गिरफ्तार किया गया है उससे यही लगता है सरकार को सच सुनना पसन्द नही इनको केवल चन्द दलाल झूठे पत्रकारों से झूठ सुनना ही पसन्द है ၊
आज जिस तरफ राजनीति जा रही है वो समाज के लिए घातक होता जा रहा है ၊ सरकार को अपनी कुर्सी बचाये रखने के लिए किसी की हत्या भी करानी पड़े तो वो कर सकती है क्योंकि इन नेताओं को अपनी कुर्सी से इतना मोह जो है ၊
आज चन्द नेताओं ने समाज की दुर्दशा कर के रख दी है जो चौथा स्तम्भ कभी समाज का आईना होता था वो इनके हाथ की कठपुतली बनकर रह गया है और जो पत्रकार ईमानदारी से अपना काम कर रहा है उसको सरकार के नुमाइन्दे जेल में डाल रहे हैं ၊ आज चौथा स्तम्भ कराह रहा है , जिस चौथे स्तम्भ पर सरकार को जगाने का जिम्मा था वो सरकार के पैरों पर गिड़गिड़ा रहा है ၊ आखिर किस दिशा में जा रही है राजनीति ये बड़ा सोचनीय विषय है ၊
कहीं ऐसा ना हो उत्तरी कोरिया की तरह भारत के हाल हो जायें जहां मीडिया पर प्रतिबन्ध है ၊
आज अगर जनता नही जागी तो ये सरकार ऐसे ही अपनी मनमानी करती रहेगी और आज शिवप्रसाद सेमवाल को उनकी सच्ची लेखनी के कारण जेल  में डाला है कल कोई और शिवप्रसाद हो सकता है ၊

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान