बूढ़ाकेदार - श्री किंडर गार्डन अकादमी चलाया गया स्वच्छता अभियान


टिहरी गढ़वाल के बूढ़ाकेदार नाथ धाम में श्री किंडरगार्टन एजुकेशन अकादमी पिछले 2 वर्षों से पढाई के साथ-साथ सामाजिक कार्य में भी अग्रिम है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास(शारीरिक,मानसिक,नैतिक,चारित्रिक,संवेगात्मक व व्यक्तिगत) करना भी हमारा उद्देश्य है
आज दिनॉक 17/11/2019 रविवार को श्री किंडरगार्टन एजुकेशन अकादमी द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चें व अकादमी स्टाफ द्वारा बूढाकेदार मुख्य बाजार (राजराजेश्वरी चौक) व बूढाकेदार मन्दिर में स्वच्छता ही सेवा थीम के तहत सफाई अभियान चलाया गया
बूढाकेदार मुख्य बाजार में अजैविक कूडे को उठाया गया व साथ ही अकादमी द्वारा सम्पूर्ण जनता को यह सन्देश भी दिया गया कि हमारा एक कदम गॉव को स्वच्छ बनाने मे सहयोग करेगा
तत्पश्चात सभी बच्चें बूढाकेदार मन्दिर प्रांगण में पहुंचे व मन्दिर की सफाई की मन्दिर की सफाई का मुख्य उद्देश्य भगवान के प्रति श्रद्धा व आने वाली बलिराज-बग्वाल हेतु स्वच्छ रखना था
स्वच्छता अभियान की मुख्य थीम स्वच्छता ही सेवा* थी जो ग्रामीण लोगों के लिए यह श्लोगन बतला रही थी कि - आओ एक कदम बढाऐ, बूढाकेदार को स्वच्छ बनायें स्वच्छता कार्यक्रम केवल मात्र सफाई कर्मचारियों( स्यूपरों) का ही नही बल्कि प्रत्येक नागरिक (ग्राम वासी) की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होती है, जिसे हम अपने घर गली व मुहल्ले से शुरू कर पूरे गॉव व राष्ट्र के प्रति निभा सकते है
धन्यवाद
निदेशक- श्री किंडरगार्टन एजुकेशन अकादमी थाती

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान