विकास भवन लदाड़ी में दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव का पुरूस्कार वितरण के साथ समापन


उत्तरकाशी 
रिपोर्ट.. वीरेंद्र सिंह  नेगी 
विकास भवन लदाड़ी में आयोजित दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव का पुरस्कार वितरण के साथ गुरूवार को समापन हुआ। समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष राज्य युवा कल्याण सलाहकार परिषद उत्तराखण्ड जितेन्द्र सिंह रावत (मोनी) ने शिरकत की। उपाध्यक्ष  रावत ने युवा महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में विजेताओं को पुरस्कार देकर राज्य में बेहतर प्रदर्शन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उपाध्यक्ष  रावत ने संबोंधित करते हुए कहा कि विश्व के अन्दर भारत युवा देश उभर कर सामने आया हैं। देश के युवाओं ने हमारी संस्कृति की धरोहर के साथ ही विभिन्न कार्यो में जन-जागरण व परिवर्तन का काम किया हैं। तथा युवाओं के द्वारा इस प्रकार के आयोजन करने से हमारी पारम्परिक संस्कृति धरोहर को आने वाली पीड़ी को देने का काम कर रहीं हैं। उन्होंने युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 39 वर्ष की आयु में स्वामी विवेकानन्द ने जनजागरण कर मनुष्य के अन्दर चेतना तथा जीने की राह रखी थी तथा वैज्ञानिक रूप से वर्णन किया था।   उन्होंने कहा कि युवा देश में परिर्वतन ला सकते है। आजादी तथा उत्तराखण्ड के आंदोलन  में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा। उन्होंने का कि उत्तराखण्ड को अलग राज्य बनाने में भी युवाओं की भागेदारी रहीं। उपाध्यक्ष  रावत ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विगत तीन वर्षो में प्रदेश में डाक्टरों की संख्या को 11सौ से बढ़कार दोगुनी की हैं। डाक्टरों के द्वारा मैदानी क्षेत्र में ही नहीं अपितु पहाड़ी क्षेत्रों में भी अपनी सेवाएं दे रहें है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 23 लाख परिवारों के अटल आयुष्मान कार्ड से आच्छादित किया हैं तथा टेली मेडिसन के माध्यम से भी रोगियों का उपचार किया जा रहा हैं।
उपाध्यक्ष  रावत ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार ने भारत जानों योजना का शुभारंभ किया हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड बोर्ड से 10वीं टॉप करने वाले 25 बच्चों को भारत जानो योजना के अर्न्तत पूरे देश का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए हवाई जहाज या समुन्द्री जहाज की भी यात्रा करवायी जाएगी। इसके अतिरिक्त सरकार ने मुख्यमंत्री प्रतिभा सम्मान योजना भी लागू की हैं। उन्होंने बताया कि 12वीं में टॉप करने वाले बच्चें जो मेडिकल, इंजीनियरिंग, व्यवसायिक शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं उनकी पच्चास प्रतिशत फीस राज्य सरकार देगी।
दो दिवसीय जनपद स्तरीय युवा महोत्सव में लोक नृत्य में मोरी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि नौगांव की टीम ने दूसरा तथा चिन्यालीसौड़ की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं लोक गीत विधा में नौगांव की टीम ने प्रथमए भटवाड़ी ने द्वितीय तथा पुरोला की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि एकांकी नाटक में नौगांव ने प्रथम भटवाड़ी द्वितीय तथा डुण्डा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ज्यादातर एकांकी में टीमों द्वारा बेटी बचाओए नशामुक्तिए तथा पलायन पर प्रस्तुती दी जबकि भटवाड़ी टीम के द्वारा सैनिकों की शहादत पर दिये गये अपने नाटक की प्रस्तुती से दर्शक भावुक हुये।
इससे पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी ने अतिथियों का बैंच अलंकरण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव में विकास खण्डों से लोकगीतए लोक नृत्य एवं एकांकी नाटक में प्रथम टीमों द्वारा जनपद स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग किया गया।  प्रत्येक विकास खण्ड से प्रत्येक विधा में एक.एक टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें 06 टीमेंए एकांकी नाटकए 06 टीमे लोक नृत्य तथा 06 टीमें लोक गीत में शामिल हुई।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, डीएबी पीजी कालेज के पूर्व अध्यक्ष महेश जगुड़ी,बंटी गुसांई,अध्यक्ष युवा समिति आजाद डिमरी,प्रदेश मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा राजीव बहुगुणा,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य युवा मोर्चा कैलाश नेगी, बृन्दावन गैरोला, शरद सिंह रावत,सचित्र गुसांई,जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल सहित अनेके समाज सेवी तथा जनता मौजूद थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान