स्वर्गीय लाल कुमारी थापा मेमोरियल टग ऑफ वार ( रस्साकस्सी) बालक बालिका प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
ऋषिकेश : स्वामी सत्यानंद गिरी जूनियर हाई स्कूल बीरपुर खुर्द में चल रही स्वर्गीय लाल कुमारी थापा मेमोरियल टग आफ वार (रस्साकसी) बालक, बालिका प्रतियोगिता अंडर 13 और ओपन आयु वर्ग के परिणाम" ।
उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन और श्री स्वामी सत्यानंद गिरी जूनियर हाई स्कूल के संयुक्त सौजन्य से दिनांक 21 व 22 दिसंबर, 2019 को श्री स्वामी सत्यानंद गिरी जूनियर हाई स्कूल वीरभद्र में अंडर 13 और ओपन आयु वर्ग टग ऑफ वार (महिला,पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 31 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें अंडर 13 की 13 टीमें एवं ओपन आयु वर्ग में 18 टीमों रहीं ।
टीमों के नाम इस प्रकार है:- अमर ज्योति स्कूल, शिवाजी वारियर, बीरपुर खुर्द, नूरानाग क्लब, फ्रेंड्स क्लब, आगरा क्लब, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज, टीएचडीसी, भागीरथी विद्यालय, निर्मल आश्रम ज्ञानदान एकेडमी, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, सेंट्रल एजुकेशन एकेडमी, हैप्पी होम स्कूल, अनमोल पब्लिक स्कूल, एस एस एस स्कूल ने प्रतिभाग किया ।
अंड 13 बालक वर्ग में:- विजेता रहा भागीरथी विद्यालय, हरीपुर कलां, हरिद्वार और उप-विजेता एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, श्यामपुर, ऋषिकेश ।
अंडर 13 बालिका वर्ग में विजेता निर्मल आश्रम ज्ञानदान एकेडमी और उप-विजेता एवरग्रीन पब्लिक स्कूल ऋषिकेश।
ओप पुरुष वर्ग में विजेता रहे शिवाजी वारियर क्लब, उप-विजेता निर्मल आश्रम ज्ञानदान एकेडमी ऋषिकेश ।
ओपन महिला वर्ग में विजेता रहे श्री स्वामी सत्यानंद गिरी जूनियर हाई स्कूल और उप-विजेता निर्मल आश्रम ज्ञानदान अकादमी ऋषिकेश ।
समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि हैप्पी होम
मोंटेसरी स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रेनू शरण एवं अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रतिभा शरण (बाल विकास मंत्रालय दिल्ली में विद्यार्थियों के संरक्षण क्षेत्र में कार्यरत, व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री से सम्मानित) रहे ।
मुख्य अतिथि महोदया ने सभी विजेता और उप-विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया साथ ही सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ खिलाड़ियों को खेल के महत्व के बारे में अवगत कराया ।
स्कूल प्रबंधक स्वामी श्री गोवर्धन गिरी जी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया तथा सभी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद दिया ।
मंच संचालन उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव दिनेश पैन्यूली के द्वारा संचालित किया गया उन्होंने स्कूल प्रबंधक महोदय मुख्य अतिथि महोदया, समस्त शिक्षक गण एवं प्यारे बच्चों व सभी टीमों के खिलाड़ियों को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापन दिया ।
इस अवसर पर भारतीय वायु सेना "रिटायर्ड वारंट अफसर" श्री देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी जी, श्री स्वामी सत्यानंद गिरी जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती विजयलक्ष्मी बर्थवाल, उप-प्रधानध्यापिका श्रीमती मुन्नी देवी, उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष श्री राजेश चंद्र भट्ट, संयुक्त सचिव रोशन पंत, अंतर्राष्ट्रीय "टग आफ वार" स्वर्ण पदक विजेता अनिकेत प्रजापति व शेर सिंह थापा, वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती बेबी देवी, रोहित देशवाल, पूनम चौहान, पूजा गुसाईं, कुलबीर सिंह, हेमलता, शशि जोशी, गीता चौहान, पूजा, सीमा, मधु, लक्ष्मी, हिमानी, अखिलेश, रामेश्वरी, शिवानी घिल्डियाल, अजीत पयाल, हेमलता, रेखा, मुन्नी देवी, एस एस सजवान, पी.एस सजवान उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें