प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के सुन्दर पंवार अध्यक्ष व बलदीप कुमार बने मंत्री


सुनील सजवाण धनोल्टी
उत्तराखण्ड राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर थत्युड का वार्षिक अधिवेशन व निर्वाचन प्रमोद सिहं केन्तुरा निर्वाचन प्रवेक्षक व पूर्व ब्लाक अध्यक्ष उत्तराखण्ड प्राथमिक शिक्षक प्रताप नगर व निर्वाचन अधिकारी विनोंद कुमार प्रधानाचार्य रा० इ० का० काटल की उपस्थिती मे सम्पन हुआ|
चुनाव मे जौनपुर ब्लाक के सभी प्राथमिक शिक्षको ने मतदान का प्रयोग किया|
जिसमे अध्यक्ष पद पर  सुन्दर सिहं पंवार व जयवीर सिहं नक्चवाल का नांमाकन हुआ जिसमे सुन्दर सिहं पंवार विजयी रहे मतो के अनुसार सुन्दर सिहं पंवार को 92 व जयवीर नक्चवाल को 81 मत प्राप्त हुए |
मन्त्री पद पर बलदीप कुमार व मीनाक्षी उनियाल मे बलदीप कुमार विजयी रहे जिसमे मतो के अनुसार बलदीप कुमार अल्याठा को 120 मत व मिनाक्षी उनियाल को 48 मत प्राप्त हुए|
 वंही कोषाध्यक्ष पद पर सुरत सिहं राणा व नरेन्द्र सिहं राणा मे सुरत सिहं राणा विजयी रहे मतो के अनुसार सुरत सिहं राणा को 83 मत व नरेन्द्र सिहं राणा को 74 मत प्राप्त हुए|
नव निर्वाचित अध्यक्ष सुन्दर सिहं पंवार व मन्त्री बलदीप कुमार अल्याठा ने कहा की निर्वाचित होने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के सभी शिक्षको के अधिकारो को लेकर होगी| जिस हेतु शिक्षको के हितो के लिए वे प्रयास रत रहेगें|
इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ टिहरी के अध्यक्ष चन्द्र सिहं नेगी, मन्त्री प्रीतम सिहं बर्थवाल, कोषाध्यक्ष अजय चमोली,  अध्यक्ष देव प्रयाग राकेश बागणी, अध्यक्ष किर्तिनगर धमेन्द्र सिहं रावत,  ब्लाक कोषाध्यक्ष प्रतापनगर मनीष राजपूत मौजुद थे|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान