पार्टी के स्थापना दिवस पर सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल


उत्तरकाशी 
रिपोर्ट. वीरेंद्र सिंह नेगी 

जिला  उत्तरकाशी से भी पूर्व विधायक  विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों ने देहरादून मे  शिरकत कर पार्टी के स्थापना दिवस पर सरकार के खिलाफ  हल्ला बोला।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस पर आज देहरादून में उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी ने सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। कांग्रेस स्थापना दिवस पर पार्टी की ओर से "भारत बचाओ-संविधान बचाओ"  के तहत बुलाए गए इस फ्लैग मार्च में आज भारी संख्या में लोग देहरादून की सड़कों पर उतरे। एनआरसी, सीएए और अब एनपीआर के माध्यम से मोदी सरकार पर हमलावर कांग्रेस का आज का यह प्रदर्शन खासी भीड़ वाला रहा है। यह पहला अवसर है जब प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्रपति के अभिभाषण में एनआरसी को प्राथमिकता के आधार पर लागू करने के भाषण के बाद जब देशभर में आम जनता सड़कों पर उतरी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली के रामलीला मैदान पर एनआरसी पर एक घंटे का भाषण देना पड़ा और उन्होंने खुद घोषणा की कि उनकी सरकार अब एनआरसी के मुद्दे को पीछे धकेलने जा रही है।



प्रधानमंत्री मोदी के बैकफुट पर आने के बाद कांग्रेस और विपक्षी दल के नेता सरकार पर हमलावर हैं, तो भारतीय जनता पार्टी डैमेज कंट्रोल के रूप में कल देहरादून में एनआरसी और सीएए के समर्थन में रैली करने जा रही है। देखना ये होगा कि भाजपा इस रैली में बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कुछ बोलेगी या केवल हिन्दू मुस्लिम की राजनीति कर सरकार की नाकामयाबियों पर पर्दा डालेगी। फ्लैग मार्च में कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर देहरादून में उमड़े इस जन सैलाब में भाजपा सरकार की विभाजनकारी नीतियों और अदूरदर्शिता के खिलाफ लोगों का आक्रोश भी दिखा। 
इस जबरदस्त प्रदर्शन में प्रदेश भर से कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ जनपद उत्तरकाशी से भी पूर्व विधायक  विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों ने शिरकत कर पार्टी के स्थापना दिवस पर सरकार के खिलाफ खूब हल्ला बोला।
इस मौके पर पीसीसी अध्यक्ष  प्रीतम सिंह  एवं अन्य वरिष्ठ नेतागणों ने समस्त  प्रदेशवासियों को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस की बधाई दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान